Google Bard: गूगल बार्ड की मदद से आप एआई इमेज भी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल बार्ड का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको बस गूगल बार्ड पर कमांड देनी है और बार्ड आपकी जरूरत के अनुसार इमेज तैयार कर देगा. आइए आपको बताते हैं कि गूगल बार्ड की मदद से आप कैसे एआई इमेज प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Photos
AI Image: आज कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) काफी प्रचलन में है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसका जोर-शोर से इस्तेमाल किया जाएगा. Google Bard एक AI बेस्ड लैंग्वेज मॉडल है, जिसकी मदद से आप किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कोई आर्टिकल प्राप्त कर सकते हैं. गूगल बार्ड की मदद से आप एआई इमेज भी प्राप्त कर सकते हैं. गूगल बार्ड का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आपको बस गूगल बार्ड पर कमांड देनी है और बार्ड आपकी जरूरत के अनुसार इमेज तैयार कर देगा. आइए आपको बताते हैं कि गूगल बार्ड की मदद से आप कैसे एआई इमेज प्राप्त कर सकते हैं.
Google Bard से AI इमेज बनाने का तरीका
1. सबसे पहले गूगल बार्ड खोलें.
2. टेक्सट बॉक्स में आप जैसी इमेज बनवाना चाहते हैं उसका डिस्क्रिप्शन लिखें. आप जितना डिटेल में बताएंगे, उतनी ही बेहतर इमेज बनेगी.
3. फिर Generate बटन पर क्लिक करें.
4. इसेक बाद Bard कुछ AI इमेज बनाएगा. आप अपनी पसंद के अनुसार इमेज चुन सकते हैं.
5. आप इन इमेज का डाउनलोड भी कर सकते हैं.
6. इमेज को डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें.
AI इमेज बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
गूगल बार्ड से आप अपनी पसंद के मुताबिक एआई इमेज बनवा सकते हैं. लेकिन इमेज क्रिएट करवाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
1. इमेज के बारे में लिखते समय आप कलर, शेप, डिजाइन और अन्य बातों का उल्लेख कर सकते हैं. इससे आपको मन मुताबिक इमेज मिलने में आसानी होगी.
2. आप अपनी इमेज में लोगों, जानवरों, वस्तुओं, स्थानों या अन्य चीजों को शामिल कर सकते हैं.
3. अगर आपको अपनी पसंद की इमेज नहीं मिलती है तो आप डिटेल में बदलाव करके फिर से Generate बटन पर क्लिक करके कोशिश कर सकते हैं.