Trending Photos
BSNL 5G Service: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL मार्च 2025 तक पूरे देश में 4G नेटवर्क लगाने के बाद अगले 6 से 8 महीनों में 5G सेवाएं शुरू कर देगी. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 2025 के अंत तक BSNL के ग्राहकों की संख्या 25 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. एक अधिकारी ने मनीकंट्रोल को नाम न बताने की शर्त पर बताया, 'पूरे देश में 4G नेटवर्क पूरी तरह से लगाने की हमारी आंतरिक समय सीमा मार्च 2025 है. हमारा लक्ष्य है कि उसके बाद छह से आठ महीने के भीतर 5G सेवाएं शुरू कर दें. मौजूदा 4G साइट्स को थोड़ा सा कार्ड बदलने और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के बाद 5G में बदल दिया जाएगा.'
4जी को बदल सकेंगे 5जी
एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि जो 4G तकनीक अभी BSNL के 4G नेटवर्क को चला रही है, वही 5G नेटवर्क को भी चला सकेगी. उन्होंने कहा, 'यह क्लाउड-बेस्ड तकनीक है और किसी भी हार्डवेयर के साथ काम कर सकती है. सर्वर वही रहेंगे जो कोर को संभालते हैं. टेलीकॉम मंत्री ने हाल ही में हरियाणा में मौजूद नेटवर्क हार्डवेयर का इस्तेमाल करके उसी कोर पर 5G कॉल किया था, जो दिल्ली में सी-डॉट के सिस्टम से जुड़ा था.'
मार्च तक लग जाएंगे 1 लाख टावर
BSNL ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में 15,000 4G टावर लगाए हैं और अक्टूबर तक इस संख्या को 80,000 तक बढ़ाने की योजना है. बाकी 21,000 टावर अगले साल मार्च तक लगा दिए जाएंगे, जिसका मतलब है कि सरकार मार्च 2025 तक एक लाख 4G टावर लगाने का अपना लक्ष्य पूरा कर लेगी.
BSNL ने 4G नेटवर्क लगाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेजस नेटवर्क्स और सरकारी कंपनी ITI को 19,000 करोड़ रुपये के ठेके दिए हैं, जिसे बाद में 5G में अपग्रेड किया जा सकता है. पहले वाले अधिकारी ने सप्लाई चेन की चिंता को खारिज करते हुए कहा कि काम सही तरीके से चल रहा है.
आ रहा नया सिम कार्ड सिस्टम
BSNL ने 10 अगस्त को बताया कि वह 4G और 5G के साथ काम करने वाला एक नया सिम कार्ड सिस्टम शुरू करेगी. इस नए सिस्टम से ग्राहक अपना मोबाइल नंबर खुद चुन सकेंगे और बिना किसी परेशानी के अपना सिम कार्ड बदल सकेंगे.
नए नेतृत्व के तहत, BSNL को 2025 के अंत तक 25 प्रतिशत ग्राहक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य दिया गया है. रॉबर्ट जेरार्ड रवि, जो छह महीने के लिए BSNL के CMD बने हैं, 4G/5G को जल्दी से लॉन्च करने पर ध्यान दे रहे हैं ताकि ग्राहक कम पलायन करें और सर्विस क्वालिटी बढ़े.