Apple ने किया खेला! iPad 2022 को लॉन्च करते ही भारत में बढ़ाई इस पसंदीदा गैजेट की कीमत
Advertisement
trendingNow11403296

Apple ने किया खेला! iPad 2022 को लॉन्च करते ही भारत में बढ़ाई इस पसंदीदा गैजेट की कीमत

iPad Pro 2022 को 18 अक्टूबर, 2022 को ऐप्पल ने एक लॉन्च ईवेंट के माध्यम से सभी के सामने पेश किया है. लेटेस्ट M2 चिप से लैस इस प्रोडक्ट को लॉन्च करते ही कंपनी ने एक साल पुराने पब्लिक के चहीते गैजेट की कीमत को बढ़ा दिया है..

Apple ने किया खेला! iPad 2022 को लॉन्च करते ही भारत में बढ़ाई इस पसंदीदा गैजेट की कीमत

iPad Mini 2021 Price Hike in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) ने सितंबर, 2022 में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 Series को लॉन्च किया और उसके डेढ़ महीने बाद कंपनी ने iPad Pro 2022 को लॉन्च कर दिया. iPhone 14 के लॉन्च के बाद तो iPhone 13 की कीमत में कटौती की गई थी लेकिन इस बार, iPad Pro 2022 के लॉन्च के बाद ऐप्पल की स्ट्रैटेजी अलग है. इस बार, iPad Pro 2022 को लॉन्च करते ही, चोरी-छुपे, ऐप्पल ने iPad Mini 2021 की कीमत को बढ़ा (iPad Mini 2021 Price Hike in India) दिया है और ऐसा भारत में हुआ है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.. 

iPad 2022 के लॉन्च होते ही Apple ने किया खेला! 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPad 2022 के लॉन्च होते ही iPad Mini 2021 के वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा हुआ है. iPad Mini 2021 (64GB) के वाईफाई वेरिएंट की कीमत 46,900 रुपये से बढ़ाकर 49,900 रुपये कर दी गई है और इस टैबलेट के एलटीई (LTE) वेरिएंट की कीमत 60,900 रुपये से बढ़ाकर 64,900 रुपये कर दी गई है. 

iPad Mini 2021 के कई वेरिएंट्स की कीमत में हुई बढ़ोतरी 

बता दें कि 64GB वाले वेरिएंट के साथ-साथ भारत में इसके 256GB वाले मॉडल की कीमत भी बढ़ा दी गई है. इसके वाईफाई वेरिएंट को 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी असली कीमत 60,900 रुपये थी और एलटीई (LTE) मॉडल को 74,900 रुपये की जगह 79,900 रुपये में लिया जा सकता है. 

आपको बता दें कि ऐप्पल का नया, टेन्थ-जनरेशन iPad भारत में 28 अक्टूबर, 2022 से सेल के लियव उपलब्ध कर दिया जाएगा. इसके 64GB वाईफाई वेरिएंट को 44,900 रुपये में और एलटीई (LTE) वेरिएंट को 59,900 रुपये में लिया जा सकता है. नए iPad के टॉप 256GB वाले मॉडल के वाईफाई वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 59,900 रुपये देने होंगे और सेल्यूलर डेटा वाले यूनिट को 74,900 रुपये में लिया जा सकेगा.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news