Jio की अकड़ कम करने आया Airtel का धांसू Plan, फ्री मिलेगा Amazon Prime; कीमत भी सिर्फ...
Advertisement
trendingNow12357758

Jio की अकड़ कम करने आया Airtel का धांसू Plan, फ्री मिलेगा Amazon Prime; कीमत भी सिर्फ...

Airtel के ग्राहकों को नए दाम और फायदों के बारे में पता न होने पर कन्फ्यूजन हो सकता है. अगर आप अमेजन प्राइम देखना पसंद करते हैं, तो आपको यह पूरा पढ़ना चाहिए. एयरटेल के पास अमेजन प्राइम के फायदे वाले दो प्रीपेड प्लान हैं.

 

Jio की अकड़ कम करने आया Airtel का धांसू Plan, फ्री मिलेगा Amazon Prime; कीमत भी सिर्फ...

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक, भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके कारण, टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों को नए दाम और फायदों के बारे में पता न होने पर कन्फ्यूजन हो सकता है. अगर आप अमेजन प्राइम देखना पसंद करते हैं, तो आपको यह पूरा पढ़ना चाहिए. एयरटेल के पास अमेजन प्राइम के फायदे वाले दो प्रीपेड प्लान हैं. एक सस्ता वाला 838 रुपये का है और दूसरा महंगा वाला 1199 रुपये का है. दोनों में ग्राहकों को अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलती है, जिसका मतलब है कि आपको न सिर्फ प्राइम वीडियो ओटीटी कंटेंट मिलेगा, बल्कि अमेजन से तेज और फ्री डिलीवरी भी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- जियो को जलाने आया Airtel का 90 दिन वाला धांसू Plan, रोज मिलेगा 1.5GB डेटा; कूट-कूटकर मिल रहे बेनिफिट्स

Airtel Rs 838 Prepaid Plan

एयरटेल का 838 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा देता है. इसके साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन मिलते हैं.

ये फी पढ़ें- Jio, Airtel या VI, कौन सी कंपनी देती है सबसे अच्छा 1 महीने का रिचार्ज प्लान?

इसमें और भी फायदे हैं, जिसमें 56 दिनों के लिए अमेजन प्राइम, 56 दिनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले एक्सेस, अपोलो 24x7 सर्कल, विंक पर फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक शामिल हैं. इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है.

Airtel Rs 1199 Prepaid Plan

एयरटेल का 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी अमेज़न प्राइम के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 838 रुपये वाले प्लान से थोड़ी ज्यादा है. इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है. इसके साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन मिलते हैं.

ये फी पढ़ें- Airtel Tariff Hike: झटके पे झटका, Jio के बाद Airtel ने भी महंगे किए अपने रिचार्ज प्लान, जानें नई कीमतें

इसमें और भी फायदे हैं, जैसे 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम, अनलिमिटेड 5जी डेटा, रिवॉर्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, अपोलो 24x7 सर्कल, विंक म्यूजिक पर फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Trending news