Tata Punch EV Spy Shots: टाटा पंच ईवी के लेटेस्ट स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, जिनमें वह चार्ज होते हुए नजर आ रही है. इसमें फ्रंट में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
Trending Photos
Tata Punch EV Latest Spy Shots: भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स की ओर से पंच ईवी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार होगी, जो टियागो ईवी और नेक्सन ईवी के बीच अंतर को पाटने का काम करेगी. पंच ईवी को पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है लेकिन अब नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कार को चार्ज होते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों में इस माइक्रो एसयूवी का फ्रंट करीब से दिख रहा है.
इस नई जानकारी का हुआ खुलासा
पहली बार पंच ईवी के टेस्ट म्यूल को चार्जिंग पर लगे हुए देखा गया है. इसमें नेक्सन ईवी और टियागो ईवी के विपरीत चार्जिंग पोर्ट आगे की तरफ लगा हुआ है. वहीं, नेक्सन ईवी और टियागो ईवी में यह पीछे की ओर साइड पैनल पर मिलता है. हालांकि, इसके अलावा पंच ईवी का फ्रंट काफी हद तक इसके ICE मॉडल के जैसा ही लगती है. केवल ग्रिल और बम्पर पर कुछ ईवी-स्पेसिफिक हाइलाइट्स मिलने की उम्मीद है.
साइड से देखने पर प्रोफ़ाइल मौजूदा पंच मॉडल के समान दिखती है. हालांकि, टेस्ट म्यूल अलग तरह के अलॉय व्हील्स से लैस है, जैसा कि टाटा टियागो और टिगोर के टॉप वेरिएंट्स में देखे जाते हैं. पहले के स्पाई शॉट्स के अनुसार, पंच ईवी में फ्रेश डैशबोर्ड डिजाइन और नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. ऐसा ही स्टीयरिंग व्हील टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलने की उम्मीद है.
क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे?
फीचर्स की बात करें तो यह काफी हद तक ICE मॉडल जैसे ही होंगे. इसमें टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स हो सकते हैं. पंच ईवी की सेफ्टी किट में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्सिंग कैमरा शामिल हो सकता है.
इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं, जो 300 किमी से 350 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करने में सक्षम हो सकते हैं. अन्य Tata EVs की तरह इसमें भी मल्टीपल ब्रेकिंग रीजेनरेशन मोड मिलने की उम्मीद है.