क्या Helmet पहनने से होते हैं गंजे? आधे से ज्यादा लोगों को नहीं सही जानकारी
Advertisement

क्या Helmet पहनने से होते हैं गंजे? आधे से ज्यादा लोगों को नहीं सही जानकारी

Helmet: भारत की बहुत बड़ी आबादी दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करती है और हम सभी जानते हैं कि दोपहिया वाहनों पर हमेशा हेलमेट पहनकर सफर करना चाहिए.

क्या Helmet पहनने से होते हैं गंजे? आधे से ज्यादा लोगों को नहीं सही जानकारी

Can Helmet Cause Hair Loss: भारत की बहुत बड़ी आबादी दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करती है और हम सभी जानते हैं कि दोपहिया वाहनों पर हमेशा हेलमेट पहनकर सफर करना चाहिए. यातायात नियमों के अनुसार, दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनना जरूरी है, इसका उल्लंघन करने पर यानी हेलमेट ना पहनने पर ₹1000 के चालान का प्रावधान रखा गया है. हालांकि, कुछ लोगों को यह शिकायत होती है कि हेलमेट पहनने से उनके सिर के बाल झड़ने लगे हैं. क्या यह सही है? हां, हेलमेट पहनने के कारण सिर के बाल झड़ सकते हैं. लेकिन, यह भी सही है कि हेलमेट पहनने के कारण बाल झड़ने की समस्या से बचा जा सकता है. पहले समझते हैं कि हेलमेट कैसे आपके बाल झड़ने का कारण बन सकता है.

कैसे हेलमेट बाल झड़ने का कारण बन सकता है?

  • हेलमेट सिर पर दबाव डाल सकता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर होने का खतरा रहता है. इससे बाल झड़ सकते हैं.
  • हेलमेट सिर को गर्म कर सकता है, जिससे पसीना आ सकता है और बालों की जड़ों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
  • हेलमेट सिर पर लगातार पहना जाता है, जिससे बालों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जो बाल झड़ का कारण बन सकता है.
  • हेलमेट सिर पर गंदगी और तेल जमा कर सकता है, जिससे बालों की जड़ों में सूजन आ सकती है और बाल झड़ सकते हैं.

अगर आप हेलमेट पहनने के कारण बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रह हैं या भविष्य में ऐसी किसी स्थिति की संभावना को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.

इन बातों का रखें ख्याल

सही आकार का हेलमेट चुनें, जो आपके सिर से साइज का हो. इसके अलावा, अच्छे वेंटिलेशन वाला हेलमेंट इस्तेमाल करें, जिससे आपके बालों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंच सके. 

हेलमेट को बहुत ज्यादा कसकर ना बांधें और नियमित रूप से साफ करते रहें. इसके अलावा, लंबे समफ में हेलमेट को लगातार ज्यादा समय तक न पहनें. बीच में रुक-रुककर सिर को हवा लगने दें.

अगर आप बालों के झड़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं तो किसी डॉक्टर या त्वचा विशेषज्ञ से भी सलाह लें.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news