Advertisement
trendingPhotos2305178
photoDetails1hindi

गांव के वो दिलचस्प गेम्स, जो शहर आकर भूल गए!

बचपन से लेकर बड़े होने तक हम हर तरीकों से कुछ न कुछ सीखते हैं. गेम्स भी उन्हीं में शामिल हैं. खेल कई तरह के होते हैं पर जिनसे हम सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस करते हैं वो बचपन के खेल होते हैं. इन गेम्स से हमारी कई तरह की यादें जुड़ी होती हैं. ऐसे ही जिन लोगों का बचपन गांव में बीता, उन्होने ये खेल जरूर खेले होंगे. आइए जानते हैं गांव के वो खेल, जो गांव की गलियों में ही छूट गए.

गिल्ली डंडा

1/6
गिल्ली डंडा

यह खेल बचपन के फेवरेट खेलों में से एक है. इसे खेलने के लिए कम से कम दो लोगों की जरूरत पड़ती है. इसमें लकड़ी का छोटा सा टूकड़ा (गिल्ली) और डंडे का इस्तेमाल होता है. इसमें गिल्ली के सिरे पर डंडे से मारते हैं, जिससे गिल्ली हवा में उछलती है और इसी समय हवें में गिल्ले पर दुबारा मारते है. जिसकी जितनी दूर जाती है, उसकी जीत होती है.

कंचा खेल

2/6
कंचा खेल

इस खेल को आज भी गांव के बच्चे खूब मजे से खेलते हैं. हर जगह के अपने नियम हैं. लेकिन खेलने का तरीका वही है, उंगली की मदद से एक गोली को दूसरे गोली पर निशाना लगाना.

बरफ पानी

3/6
बरफ पानी

बरफ पानी तो अपने बचपन में लगभग सभी ने खेला होगा. इस खेल में दो से अधिक लोगों की जरूरत पड़ती है. एक खिलाड़ी बरफ बन जाता है और दूसरों को छूकर बरफ (स्थिर) कर देता है. बरफ किए गए खिलाड़ी को बाकी लोग पानी कहकर फ्री कर सकते हैं.

आंख मिचौली

4/6
आंख मिचौली

इस खेल में एक खिलाड़ी के आंख पर पट्टी बांध देते हैं और वह बाकी खिलाड़ियों को खोजने और छूने की कोशिश करता है. दूसरे उसे छूने से बचते हुए इधर-उधर भागते हैं.

लंगड़ी टांग

5/6
लंगड़ी टांग

दोपहर में जब घर के बड़े सोये रहते हैं तो बच्चे अपने मनोरंजन के लिए ये गेम खेलते हैं. इसमें जमीन पर चॉक, इट के टूकड़े या पत्थर से छोटे आकार के डब्बें और लाइन बनाते हैं. फिर छोटे से किसी पत्थर के टूकड़े को इन डिब्बों में डालते हैं. जिसको बिना लाइन को छुए उठाना होता है.

मिट्टी से जूड़े खेल

6/6
मिट्टी से जूड़े खेल

इसमें अलग तरह के खेल शामिल हैं जहां बच्चे मिट्टा का यूज करके खूब मजे से खेलते हैं, जैसे मिट्टी के खिल्लौने बनाना, मिट्टी के घर बनाना, या मिट्टी के ढेलों से खेलना. यह खेल बच्चों के बीच काफी पसंद किए जाने वाले खेल हैं और पारंपरिक भारतीय खेल संस्कृति का बेहद जरूरी हिस्सा हैं. लेकिन आजकल का माहौल देखकर लगता है कि ये गेम्स हम शहर आकर भूल गए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़