Ishan Kishan Century: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया के इस तूफानी बल्लेबाज ने सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोक कर सनसनी फैला दी थी. ईशान ने महज 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 छक्के और 24 चौके शामिल थे.
Trending Photos
Ishan Kishan in Ranji Trophy 2022-23: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर तूफान मचा देने वाले ईशान किशन का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उन्होंने एक बार फिर छक्कों की झड़ी लगा दी है, वो भी टेस्ट मैच में. ईशान किशन का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. अब उन्होंने एक और शानदार शतक बना डाला है.
झारखंड और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के मैच में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 8 छक्के और 9 चौकों की मदद से 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली जो टीम के लिए केरल के स्कोर के करीब पहुंचने में मददगार साबित हुई.
ईशान किशन की दमदार पारी की मदद से झारखंड की टीम 340 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. दरअसल, 13 दिसंबर को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 475 रन लगा डाले. केरल की तरफ से अक्षय चंद्रण ने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
केरल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम के 4 विकेट महज 114 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद सौरभ तिवारी और ईशान किशन ने मिलकर टीम को संभाला और 202 रनों की शानदार साझेदारी बना डाली. हालांकि, सौरभ तिवारी शतक से चूक गए और 97 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
लेकिन ईशान किशन कहां रुकने वाले थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इस मैच में 132 रन बनाए और टीम के लिए अहम पारी खेली. ईशान किशन जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 329 रन था, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 7 रन से ज्यादा नहीं बना सका और महज 15 रनों के अंदर 4 विकेट गिर गए. इस तरह झारखंड की टीम 340 रन पर ढेर हो गई.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया के इस तूफानी बल्लेबाज ने सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोक कर सनसनी फैला दी थी. ईशान ने महज 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 छक्के और 24 चौके शामिल थे. इसी के साथ ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. उनके अलावा भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं