Jaipur Pink Panthers vs puneri paltan: प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया. इसी के साथ पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया है.
Trending Photos
Jaipur Pink Panthers vs puneri paltan: प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से हरा दिया. इसी के साथ पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, लेकिन अंत में बाजी जयपुर पिंक पैंथर्स के हाथ लगी.
जयपुर के प्लेयर्स ने किया कमाल
फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया. जयपुर के प्लेयर्स के ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बाद में पुनेरी पलटन के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. जयपुर ने पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से करारी मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, पुनेरी पलटन ने दूसरे सेमीफाइनल में तमिल थलाईवाज को 39-37 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
#FantasticPanga #vivoPKL2022Final #JaipurPinkPanthers #vivoProKabaddi2022Final #Champions pic.twitter.com/h2Fa7VeI24
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 17, 2022
शुरुआती बढ़त ने दिलाई जीत
जयपुर ने एक बार पांच अंकों की बढ़त हासिल करने के बाद लगातार इसे मेंटेन करने की कोशिश की और अंत तक इस अंतर को खत्म नहीं होने दिया. पहले हाफ में जयपुर 14-12 से आगे था. इसके बाद दूसरे हाफ में जयपुर के प्लेयर्स ने और तेजी दिखाई, जिससे मैच का पलड़ा उनकी तरफ झुक गया. लेकिन अंतिम रेड में हार जीत का फैसला हुआ और 4 अंक के अंतर से जयपुर ने खिताब अपने नाम कर लिया.
It was indeed a #vivoProKabaddiFinal to remember
Here are some of the finest pictures from tonight' pic.twitter.com/xQDinj8MmC
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 17, 2022
ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम
जयपुर पिंक पैंथर्स PKL में एक से ज्यादा बार खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. पटना पायरेट्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किए हैं. जयपुर पिंक पैंथर्स का मालिकाना हक एक्टर अभिषेक बच्चन के पास है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं