Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में हर बार की तरह इस बार भी फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, यहां खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन क्या आपको पता है इस लीग में एक खिलाड़ी की बहन चीयरलीडर भी रह चुकी है. वह चेन्नई सुपर किंग्स के चीयर लीडिंग ग्रुप का हिस्सा थीं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व जैक कालिस (Jacques Kallis) दुनिया के ऑलटाइम बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं. वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 250 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं.
जैक कालिस (Jacques Kallis) साल 2009 आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे जब पता चला था कि उनकी बहन जैनी कालिस (Janine Kallis) बतौर चीयरलीडर्स आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं.
2009 IPL के दौरान जैनी कालिस (Janine Kallis) चीयरलीडर के रूप में भारत आई थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे शौक के लिए ये काम करती हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या सोचता है. वह महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चीयरलीडिंग ग्रुप का हिस्सा थी.
जैनी कालिस (Janine Kallis) पेशे से तो फिजियोथेरेपिस्ट हैं और लंदन में रहती हैं. वह अब चीयरलीडिंग छोड़ चुकी हैं. उनकी अब शादी हो चुकी है और एक बेटी की मां भी हैं.
कालिस (Jacques Kallis) ने टेस्ट करियर में 166 मैच खेलकर 55.37 के एवरेज से 13289 रन बनाए हैं. वहीं वनडे करियर में उन्होंने 328 मैच खेलकर 44.36 के एवरेज से 11579 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में उन्होंने 166 मैचों में 292 विकेट लिए. वहीं वनडे करियर में 328 मैचों में उन्होंने 273 विकेट लिए. टी-20 करियर में उन्होंने 25 मैच खेले जिसमें 666 रन बनाने के अलावा 12 विकेट लिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़