CSK vs GT, IPL 2023 : चेन्नई ने 5वीं बार जीती आईपीएल ट्रॉफी, गुजरात का टूट गया सपना
Advertisement

CSK vs GT, IPL 2023 : चेन्नई ने 5वीं बार जीती आईपीएल ट्रॉफी, गुजरात का टूट गया सपना

CSK vs GT, IPL 2023 Final Scorecard : अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का फाइनल मैच खेला गया. चेन्नई ने अंतिम गेंद पर इस मैच को 5 विकेट से जीता. चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे उसने अंतिम गेंद पर हासिल किया. 

CSK vs GT, IPL 2023 : चेन्नई ने 5वीं बार जीती आईपीएल ट्रॉफी, गुजरात का टूट गया सपना
LIVE Blog

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, IPL-2023 Final Updates : चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी उठाई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. गुजरात ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए. बाद में बारिश के कारण खेल रुका और चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया. चेन्नई ने आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के चौके से जीत हासिल की.

इससे पहले रविवार 28 मई को बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका था. फिर इसे रिजर्व डे यानी 29 मई को कराने का फैसला किया गया. गुजरात टीम की कप्तानी धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. वहीं, चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कमान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास ही रही. बता दें कि चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में हराकर ही फाइनल का टिकट कटाया. वहीं, गुजरात ने एलिमिनेटर जीतने वाली 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में मात दी.  

30 May 2023
01:36 AM

चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार IPL चैंपियन, गुजरात का टूटा सपना

चेन्नई ने आखिरकार गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया.

01:21 AM

CSK 5वीं बार IPL चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी. 

01:14 AM

मोहित ने लगातार गेंदों पर झटके 2 विकेट

गुजरात टाइटंस के पेसर मोहित शर्मा ने पारी के 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर 2 बड़े विकेट लिए. इस ओवर में पहली गेंद पर अंबाती रायडू ने छक्का जड़ा, फिर चौका और छक्का लगाया. चौथी गेंद पर उन्हें मोहित ने ही कैच कर लिया. धोनी बल्लेबाजी को उतरे लेकिन मोहित ने 5वीं गेंद पर उन्हें डेविड मिलर के हाथों कैच करा दिया. धोनी के आउट होते ही मैदान पर सन्नाटा छा गया.

00:50 AM

3 ओवर में 38 रन की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जीतने के लिए 3 ओवर में 38 रन की जरूरत है. शिवम दुबे 14 गेंदों पर 25 जबकि अंबाती रायडू 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

00:37 AM

नूर अहमद ने एक ही ओवर में दिए 2 झटके

नूर अहमद ने अपने एक ही ओवर में चेन्नई को 2 झटके दिए. पारी के इस 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ (26) को राशिद खान ने लपका. इसके बाद कॉनवे (47) को मोहित शर्मा ने कैच किया. चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 78 रन हो गया है.

00:10 AM

CSK  ने 6 ओवर में बनाए 72 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवर में 72 रन बना दिए हैं. डेवोन कॉनवे 22 गेंदों पर 44 जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब उसे जीत के लिए 54 गेंदों पर 99 रन की जरूरत है.

23:55 PM

ऋतुराज और कॉनवे बल्लेबाजी को उतरे

171 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग को उतरे हैं. 

23:01 PM

चेन्नई को मिला संशोधित लक्ष्य

UPDATE: चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है. खेल रात 12 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा.

22:47 PM

अब 11:30 पर होगा इंस्पेक्शन

UPDATE: बारिश के कारण अभी खेल रुका हुआ है. रात साढ़े 11 बजे फिर से अंपायर्स इंस्पेक्शन करेंगे. ग्राउंड्समैन अब भी पिच को सुखाने का काम कर रहे हैं.

22:40 PM

पिच का मुआयना कर रहे हैं अंपायर्स

अंपायर्स पिच का मुआयना करने के लिए आए हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनसे बातचीत करते दिखे. इससे पहले पांड्या भी पिच को देखने के लिए गए थे.कई खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद हैं.

22:18 PM

10:45 पर पिच इंस्पेक्शन

UPDATE: पिच का मुआयना करने के लिए मैच अधिकारी और अंपायर रात 10:45 बजे उतरेंगे.

21:52 PM

फैंस के लिए अच्छी खबर, रुकी बारिश

अहमदाबाद से फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. फिलहाल बारिश रुक गई है और अंपायर्स पिच का मुआयना कर रहे हैं. गुजरात के कोच आशीष नेहरा भी पिच को देखते नजर आए. ग्राउंड्समैन पिच को सुखाने का काम कर रहे हैं.

21:51 PM

खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल

अहमदाबाद में फिर से बारिश शुरू हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू होने से पहले बारिश शुरू हुई थी. अभी 3 गेंद फेंकी गईं, फिर से बारिश आ गई. 

21:15 PM

बारिश आने से रुका खेल

बारिश के कारण खेल को फिर से रोकना पड़ा है. अभी तक CSK की पारी की 3 ही गेंद फेंकी गई हैं. 

21:13 PM

चेन्नई को मिला 215 रन का टारगेट

गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए जिससे चेन्नई को ट्रॉफी जीतने के लिए 215 रन का टारगेट मिला. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 96 जबकि ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए. CSK के लिए पथिराना ने 2 विकेट लिए जबकि दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

21:07 PM

शतक से चूके सुदर्शन 

WICKET: साई सुदर्शन शतक से महज 4 रन से चूक गए. पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें पथिराना ने lbw आउट किया. सुदर्शन ने DRS भी लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया. सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 96 रन बनाए.

20:45 PM

18 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 182/2

गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. पथिराना के पारी के 18वें ओवर में कुल 9 रन बने. फिलहाल साई सुदर्शन 79 और हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

20:27 PM

15 ओवर बाद गुजरात 143/2

गुजरात टाइटंस ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं.  साई सुदर्शन 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:25 PM

सुदर्शन के चौके से गुजरात का शतक पूरा

गुजरात टाइटंस के 100 रन 11.1 ओवर में पूरे हुए. साई सुदर्शन ने पथिराना की गेंद पर चौका जड़ा और टीम का स्कोर 1 विकेट पर 100 रन हो गया.

20:24 PM

जडेजा के ओवर में बने 10 रन

गुजरात टाइटंस ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर 96 रन बना दिए हैं. रवींद्र जडेजा के पारी के 11वें ओवर में कुल 10 रन बने. फिलहाल ऋद्धिमान साहा 47 और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

20:10 PM

10 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 86/1

गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना दिए हैं. फिलहाल ऋद्धिमान साहा 41 और साई सुदर्शन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:08 PM

8 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 72/1

गुजरात टाइटंस ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. फिलहाल ऋद्धिमान साहा 31 और साई सुदर्शन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:02 PM

गुजरात को लगा पहला झटका

WICKET: गुजरात टाइटंस को पहला झटका शुभमन गिल (39) के रूप में लगा, जिन्हें रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट कर दिया. गिल ने 20 गेंदों पर 39 रन की अपनी पारी में 7 चौके लगाए. सुदर्शन साई बल्लेबाजी को उतरे.

20:01 PM

पावरप्ले में बने 62 रन

गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में 62 रन बना दिए हैं. शुभमन गिल 17 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 26 बना लिए हैं.

19:41 PM

धोनी के इस धाकड़ प्लेयर ने कर दी बड़ी गलती, अब CSK का ट्रॉफी जीतना मुश्किल!

चेन्नई सुपर किंग्स के एक धाकड़ प्लेयर ने फाइनल मैच में बड़ी गलती कर दी.

19:37 PM

चाहर ने छोड़ा कैच

शुभमन गिल का कैच तुषार देशपांडे की गेंद पर दीपक चाहर ने छोड़ दिया. पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग दिशा में शॉट खेला लेकिन चाहर इसे लपक नहीं पाए.

19:32 PM

पहले ओवर में महज 4 रन

दीपक चाहर के पहले ओवर में महज 4 रन बने. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा 2-2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:29 PM

शुभमन और ऋद्धिमान ओपनिंग को उतरे

गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी को उतरे. पेसर दीपक चाहर पारी का पहला ओवर कर रहे हैं.

19:01 PM

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग-11): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-11): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा

18:56 PM

धोनी ने जीता टॉस

आईपीएल फाइनल मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

18:55 PM

चांद पर भी मैच करा लो... धोनी के इस पुराने साथी ने दिया ऐसा बयान, मचाई सनसनी!

धोनी के पुराने साथी ने उनकी दीवानगी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

18:39 PM

किंग रैपर कर रहे हैं परफॉर्म

फिलहाल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किंग रैपर परफॉर्म कर रहे हैं. दर्शक भी इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.

18:24 PM

कैसा है मौसम?

अहमदाबाद से अपडेट है कि मौसम साफ है और पूरे 20-20 ओवर का मैच होने की संभावना है. इतना ही नहीं, कल रात से बारिश भी नहीं हुई है.

18:23 PM

विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं गिल 

गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल आज फाइनल मैच में अगर 123 रन बना देते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के दिग्गज विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. गिल मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप हासिल कर चुके हैं.

17:59 PM

रविवार को नहीं हो पाया था मैच

चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल का फाइनल मैच कल रविवार को नहीं हो पाया था. बारिश और खराब मौसम के चलते फैंस को निराशा हाथ लगी.

17:57 PM

थोड़ी देर बाद होगा टॉस

आईपीएल फाइनल मैच का रोमांच आज यानी रिजर्व-डे पर थोड़ी देर बाद शुरू होगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं.

21:21 PM

बारिश अब भी लगातार हो रही है

बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. अहमदाबाद में बारिश अब भी हो रही है.

21:17 PM

बारिश फिर शुरू

अहमदाबाद में फिर से बारिश शुरू हो गई है. अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है. फिर से खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए हैं.

20:33 PM

बारिश रुकी, कवर्स भी हटाए गए

अहमदाबाद से अच्छी खबर, बारिश फिलहाल रुक गई है. कवर्स भी हटा दिए गए हैं.

19:21 PM

अहमदाबाद से आई अच्छी खबर

अहमदाबाद से फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश हल्की हो गई है और स्टेडियम में मौजूद फैंस अपनी-अपनी सीट की ओर बढ़ रहे हैं.

19:18 PM

स्टेडियम में मौजूद हैं 75 हजार से ज्यादा लोग

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस फाइनल मैच को देखने के लिए फिलहाल 75 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद हैं.

19:08 PM

कल के लिए है रिजर्व डे

आज के 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम 12:26 बजे है. यदि 5-5 ओवर भी नहीं खेला जाते हैं तो रिजर्व डे यानी सोमवार को ये फाइनल मैच खेला जाएगा.

18:48 PM

लगातार हो रही बारिश 

अहमदाबाद में लगातार बारिश हो रही है. बीसीसीआई ने भी इसे लेकर अपडेट दिया है.

 

18:46 PM

पिच को कवर किया गया

बारिश के कारण पिच को कवर कर दिया गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, बारिश तेज हो गई है.

 

18:07 PM

टॉस में हो सकती है देरी

अहमदाबाद में फिलहाल बारिश हो रही है. टॉस में देरी होने की पूरी संभावना.

17:52 PM

पांड्या और धोनी आमने-सामने

गुजरात टीम की कप्तानी धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. वहीं, चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कमान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास है. 

17:50 PM

ट्रॉफी के लिए गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. टॉस शाम 7 बजे होगा.

Trending news