VIDEO: छक्का रोकने के लिए रहाणे ने जोखिम में डाली अपनी जान, पूरी दुनिया को अचानक कर दिया हैरान
Advertisement
trendingNow11657509

VIDEO: छक्का रोकने के लिए रहाणे ने जोखिम में डाली अपनी जान, पूरी दुनिया को अचानक कर दिया हैरान

Ajinkya Rahane Video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रन से मात दे दी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धाकड़ क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में कुछ ऐसा किया, जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई.

VIDEO: छक्का रोकने के लिए रहाणे ने जोखिम में डाली अपनी जान, पूरी दुनिया को अचानक कर दिया हैरान

RCB vs CSK, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 8 रन से मात दे दी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धाकड़ क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में कुछ ऐसा किया, जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई. अजिंक्य रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में अपनी जान जोखिम में डालकर छक्का रोकने की कोशिश की और दर्शकों के बीच में अचानक दहशत पैदा कर दी.

छक्का रोकने के लिए रहाणे ने जोखिम में डाली अपनी जान

दरअसल, ये घटना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के 9वें ओवर की है, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए थे. जब रवींद्र जडेजा ने 9वें ओवर की पांचवीं गेंद ग्लेन मैक्सवेल को डाली तो आरसीबी के इस खूंखार बल्लेबाज ने जोरदार हवाई शॉट खेला. गेंद का छक्के के लिए जाना लगभग तय था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसने हर किसी को डरा दिया.

पूरी दुनिया को अचानक कर दिया हैरान

ग्लेन मैक्सवेल का छक्का रोकने के लिए बाउंड्री पर तैनात अजिंक्य रहाणे ने अचानक से हवा में जबरदस्त छलांग लगा दी और अपनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए 5 रन बचा लिए. इस गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को सिर्फ 1 रन से संतोष करना पड़ा. अजिंक्य रहाणे ने सुपरमैन के अंदाज में हवा में छलांग लगाई और गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका. अजिंक्य रहाणे ने खुद के गिरने से पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया. अजिंक्य रहाणे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

चेन्नई की बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक जीत 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 8 रन से मैच हार गई. ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस के शानदार अर्धशतक व्यर्थ चले गए. ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल रहे थे, जबकि डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 226 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 227 रनों का टारगेट दिया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 20 ओवर में 218 रन ही बना पाई. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए डेवोन कोन्वे ने 45 गेंदों में 83 रन और शिवम दुबे ने 27 गेंद में 52 रन बनाए जिसकी मदद से CSK ने RCB को आठ रन से हरा दिया. पहले गेंदबाजी का आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी का फैसला चेन्नई के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया और छह विकेट पर 226 रन बनाए. जवाब में आरसीबी आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news