IPL 2022: इस मामले में धोनी से आगे निकले हार्दिक पांड्या, रोहित का रिकॉर्ड भी खतरे में
Advertisement
trendingNow11201716

IPL 2022: इस मामले में धोनी से आगे निकले हार्दिक पांड्या, रोहित का रिकॉर्ड भी खतरे में

बतौर कप्तान हार्दिक की ये पहली आईपीएल ट्रॉफी है. हालांकि इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए वह चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. वह 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए आईपीएल की ट्रॉफी जीते थे. 

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya Overtakes MS Dhoni: गुजरात टाइंटस ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खेलते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की ये पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी है. 

हार्दिक ने 5वीं बार जीती आईपीएल ट्रॉफी

हार्दिक ने टूर्नामेंट में 487 रन बनाए और 8 विकेट लिए. गेंदबाजी, बल्लेबाजी के अलावा वह कप्तानी में भी हिट रहे. हार्दिक खिताबी मुकाबले में और खतरनाक दिखे. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद हार्दिक ने बल्ले से अपना दम दिखाया. उन्होंने 30 गेंदों में 34 रन बनाए. 

बतौर कप्तान हार्दिक की ये पहली ट्रॉफी है. हालांकि इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए वह चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. वह 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहते हुए आईपीएल की ट्रॉफी जीते थे. 

हार्दिक के अलावा कीरोन पोलार्ड और अंबाति रायडू भी 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. मुंबई पांच बार आईपीएल का खिताब जीती है और पोलार्ड उस हर सीजन में टीम का हिस्सा रहे. वहीं रायडू 3 बार मुंबई और 2 बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहते हुए आईपीएल की ट्रॉफी जीते. 

रोहित के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता. सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. वह 6 बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती. वह 2009 में जब वह डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे तब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. 

 

Trending news