जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा की जिम्मेदारी संभाल ली है: किरोन पोलार्ड
Advertisement
trendingNow1768946

जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा की जिम्मेदारी संभाल ली है: किरोन पोलार्ड

आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था.

जसप्रीत बुमराह (फोटो-BCCI/IPL)

दुबई: मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) से जिम्मेदारी ले ली है और 4 बार की चैंपियन टीम के गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बन गए हैं. बुमराह (24 रन पर 3 विकेट) ने निर्धारित 20 ओवर में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरण के विकेट चटकाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए.

  1. जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए किरोन पोलार्ड
  2. वो वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं-किरोन पोलार्ड
  3. पोलार्ड ने बुमराह की तुलना मलिंगा से की
  4.  

यह भी पढ़ें- RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा के बेबी बंप वाली ये PHOTO वायरल

हालांकि बुमराह का यह प्रदर्शन टीम के काम नहीं आया और मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को दूसरे सुपर ओवर में खींचा जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की. पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वो वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं, वो लंबे वक्त तक अलग-अलग फॉर्मेट में नंबर एक गेंदबाज रहा है. उसने काफी सीखा है और मुंबई इंडियंस के लिए काफी प्रगति की है. हम उसके साथ सहज हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले हमारे पास फिट लसिथ मलिंगा थे और अब उसने (बुमराह ने) यह जिम्मेदारी ले ली है.’ आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया था. बीते रविवार के मैच में पहले सुपर ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक मुंबई को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे.

दूसरे सुपर ओवर में पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की बदौलत मौजूदा चैंपियन टीम ने 11 रन बनाए लेकिन पंजाब की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया. पोलार्ड ने कहा, ‘बेशक फैसला करने के लिए लोग मौजूद थे, बेशक इन चीजों को देखकर हम कह सकते हैं कि हमने कहां मैच गंवाया लेकिन हमने क्रिकेट का काफी अच्छा खेल दिखाया. हमने अच्छी बल्लेबाजी की.’

मुंबई ने मौजूदा सीजन में दूसरा मैच सुपर ओवर में गंवाया है. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी उन्हें सुपर ओवर में हराया था. इस हार के साथ मुंबई का लगातार 5 जीत का क्रम भी टूट गया और टीम 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. 

अपनी टीम के लिए दूसरा सुपर ओवर डालने वाले पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन विजेता टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं. जोर्डन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस सत्र में हमने अपने काफी मैच जिस तरह खेले उस तरह हम आसानी से विजेता टीम हो सकते थे. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. मुझे लगता है कि पिछले 2 मैचों में हमने जिस तरह एक टीम के रूप में भावना और एकजुटता दिखाई उसमें फ्रेंचाइजी किसी से पीछे नहीं है.’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘खुशी है कि अब भाग्य थोड़ा हमारा साथ दे रहा है लेकिन हम इसी से संतुष्ट नहीं हो सकते.’ जोर्डन ने दूसरे सुपर ओवर में 11 रन दिए. इसके बाद क्रिस गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर छक्का जड़ा जबकि मयंक अग्रवाल ने लगातार 2 चौके मारे जिससे पंजाब की टीम को जीत हासिल हुई
(इनपुट-भाषा) 

Trending news