IPL 2023: आईपीएल 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. इस बीच हारने वाली टीम आरसीबी के एक क्रिकेटर ने अपने नाम आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.
Trending Photos
RCB Player Record: आईपीएल 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. इस बीच हारने वाली टीम आरसीबी के एक क्रिकेटर ने अपने नाम आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. यह क्रिकेटर आईपीएल में ऐसा करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बन गया है.
इस क्रिकेटर के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. उन्होंने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. हर्षल ने 81 मैच में 100 विकेट पूरे किए हैं. वह भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
पहले भारतीय गेंदबाज बने
हर्षल पटेल सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं, लेकिन अगर पारियों की बात की जाए तो वह सबसे कम 79 पारियों में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. हर्षल ने ये उपलब्धि लखनऊ के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर नाम की. मैच में गेंदबाज हर्षल पटेल ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
RCB के बने दूसरे गेंदबाज
हर्षल पटेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 69 मैच में 22.12 की औसत से 89 विकेट लिए हैं. इनसे आगे RCB के लिए खेले युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उनके नाम 139 विकट थे. हालांकि, चहल इस साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|