IPL में 2 साल बाद इस गेंदबाज को नसीब हुआ विकेट, ऑक्शन में मिले थे पूरे 14 करोड़
Advertisement
trendingNow11683857

IPL में 2 साल बाद इस गेंदबाज को नसीब हुआ विकेट, ऑक्शन में मिले थे पूरे 14 करोड़

CSK vs MI Match: टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने आईपीएल में 2 साल बाद विकेट हासिल किया है. इस खिलाड़ी को ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

IPL में 2 साल बाद इस गेंदबाज को नसीब हुआ विकेट, ऑक्शन में मिले थे पूरे 14 करोड़

CSK vs MI IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया. इस मैच में एक ऐसा गेंदबाज विकेट हासिल करने में कामयाब रहा जिसको 2 साल से आईपीएल में 1 भी सफलता नहीं मिली थी. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहा था. इसके बाद चोट के चलते ये खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहा था. इस खिलाड़ी को ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

2 साल बाद इस गेंदबाज को नसीब हुआ विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आखिरकार आईपीएल में विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने शानदार गेंदबाजी की. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए  18 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. इससे पहले दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के फाइनल में एक विकेट लिया था.

आईपीएल 2023 में अभी तक का प्रदर्शन

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं. इन मैचों में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 9.56 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 2 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने आईपीएल में कुल 68 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं.

चाहर को ऑक्शन में मिले 14 करोड़

दीपक चाहर को आईपीएल ऑक्शन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 14 करोड़ में खरीदा था. लेकिन फरवरी 2022 में उन्हें बैक इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह 6 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे और आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं बने थे. वहीं, आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन्हें रिटेन किया. मगर वह एक बार फिर चोट के चलते कुछ मैचों से बाहर हो गए थे.

जरूर पढ़ें

MI का 9 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल, रोहित ने इस मैच विनर को दिल से किया याद!
'वनडे और टेस्ट क्रिकेट से तो बिल्कुल दूर ही रहना', धोनी ने किस खिलाड़ी को दी ये सलाह?

Trending news