IPL 2023: पंजाब किंग्स के एक धुरंधर बल्लेबाज ने दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो उनके आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी है. 22 साल के इस अनजान खिलाड़ी ने टीम इंडिया के दरवाजे भी खटखटाने शुरू कर दिए हैं.
Trending Photos
Prabhsimran Singh Century, DC vs PBKS: पंजाब किंग्स के एक युवा बल्लेबाज ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार को अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. 22 साल के इस अनजान से खिलाड़ी ने इसी के साथ टीम इंडिया के दरवाजे भी खटखटाने शुरू कर दिए हैं.
61 गेंदों पर शतक
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शनिवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब के लिए खेल रहे 22 साल के प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. प्रभसिमरन ने पारी के 18वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके लगाकर तिहरे अंक में अपना स्कोर पहुंचाया. प्रभसिमरन ने 65 गेंदों पर 103 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के जड़े.
इस खास लिस्ट में शामिल
प्रभसिमरन सिंह इसी के साथ सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 22 साल 276 दिनों की उम्र में शतक जमाया. संजू सैमसन लिस्ट में उनसे ऊपर हैं, जिन्होंने 22 साल 151 दिन में 2017 में राइजिंग पुणे के खिलाफ शतक जड़ा था. यशस्वी जायसवाल (21 साल, 123 दिन), देवदत्त पडिक्कल (20 साल 289 दिन), ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन) भी लिस्ट में हैं, जिसके टॉपर मनीष पांडे (19 साल 253 दिन) हैं.
बड़ा स्कोर नहीं बना पाई पंजाब टीम
पंजाब टीम ओपनर प्रभसिमरन सिंह के शतक के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए. प्रभसिमरन के अलावा सैम करेन (20) और सिकंदर रजा (नाबाद 11) ही निजी स्कोर दोहरे अंक में पहुंचा पाए. दिल्ली के लिए पेसर ईशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.
जरूर पढ़ें
ये भोलापन... दिग्गज खिलाड़ी ने IPL के बीच दिया ऐसा बयान, कट गया बवाल! |
हार के बाद SRH के खिलाड़ी ने अंपायरिंग को बता दिया खराब, खड़ा हुआ विवाद |