FIFA World Cup 2022 Prize Money: वर्ल्ड कप विनर का इनाम जानकर उड़ जाएंगे होश, फाइनल हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बरसात
Advertisement
trendingNow11491186

FIFA World Cup 2022 Prize Money: वर्ल्ड कप विनर का इनाम जानकर उड़ जाएंगे होश, फाइनल हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बरसात

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला आज रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें दांव पर 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी और 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये होंगे. 

FIFA World Cup 2022 Prize Money: वर्ल्ड कप विनर का इनाम जानकर उड़ जाएंगे होश, फाइनल हारने वाली टीम पर भी होगी पैसों की बरसात

Prize Money, FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला आज रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें दांव पर 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी और 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये होंगे. अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. इससे पहले अर्जेंटीना ने पहली बार 1978 में और फिर 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

वर्ल्ड कप विनर का इनाम जानकर उड़ जाएंगे होश

दूसरी तरफ अगर फ्रांस टीम की बात करें तो साल 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ये टीम इस बार भी अपना खिताब बचाने के लिए पूरा जोर लगा देगी. फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भी जीत लिया तो वह ब्राजील और इटली के बाद खिताब बरकरार रखने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम पर फाइनल मैच के बाद इनामों की जमकर बारिश होगी, इतना ही नहीं फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी. 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को मिलेगा ये इनाम 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम को 18 कैरेट की सोने की चमचमाती ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 347 करोड़ रुपये मिलेंगे. विजेता टीम को मिलने वाली फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स ट्रॉफी है. फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की कीमत 144 करोड़ है और इसका वजन लगभग 6 किलोग्राम (13 पाउंड) है. 

फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी

इतना ही नहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हारने वाली टीम पर भी करोड़ों रुपये की बारिश होगी. रनरअप टीम को 30 मिलियन डॉलर यानी करीब 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3640 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिलेंगे कितने रुपये

फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर टीम - लगभग 347 करोड़ रुपये

फीफा वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम  - लगभग 248 करोड़ रुपये

तीसरे स्थान की टीम - लगभग 223 करोड़ रुपये

चौथे स्थान की टीम  - लगभग 206 करोड़ रुपये    

5वें से 8वें स्थान तक टीम - लगभग 140 करोड़ रुपये  

9वें से 16वें स्थान तक टीम - लगभग 107 करोड़ रुपये

17वें से 32वें स्थान तक टीम - लगभग 74 करोड़ रुपये

Trending news