Watch: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सैंडविच एक, खाने वाले खिलाड़ी तीन; फिर ऐसे हुआ 'बंटवारा'
Advertisement
trendingNow11450050

Watch: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सैंडविच एक, खाने वाले खिलाड़ी तीन; फिर ऐसे हुआ 'बंटवारा'

IND vs NZ 2nd T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी एक सैंडविच को खाते नजर आ रहे हैं. 

Photo (BCCI)

Yuzvendra Chahal Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच माउंट माउंगानुई के बे-ओवल में खेला गया मैच टीम इंडिया के नाम रहा. इस मैच में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराया. इन सब के बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी 1 सैंडविच को मिल बांटकर खाते दिखाई दे रहे हैं.

ड्रेसिंग रूम में सैंडविच का हुआ बंटवारा

टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान इस मैच को बारिश के चलते कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. बारिश के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सैंडविच खाते नजर आए. युजवेंद्र चहल बाकी खिलाड़ियों के साथ खड़े थे, तभी शार्दुल ठाकुर उनकी ओर आए और उन्होंने भी चहल के हाथ से सैंडविच खाया. इतना ही नहीं पास में ही खड़े मोहम्मद सिराज अपने आप को सैंडविच खाने से नहीं रोक सके और उन्होंने भी चहल का सैंडविच खा लिया. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

गेंदबाजी में सिराज-चहल ने मचाया धमाल 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच ना खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी 4 ओवर में सिर्फ 24 रन ही खर्च किए और 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी शामिल किया गया था. 

ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच ये मैच 

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड इस टारगेट के जवाब में 126 रन पर ही ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, दूसरी तरफ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 4 विकेट अपने नाम किए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news