IND vs SA 5th T20: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मैच में एक जादुई गेंदबाज पंत का बड़ा हथियार साबित हो सकता है.
Trending Photos
IND vs SA 5th T20: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार (19 जून) को खेला जाना है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी, ऐसे में ऋषभ पंत इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगे. टीम का एक जादुई गेंदबाज पंत को ये मैच अकेले दम पर जीता सकता है.
ये गेंदबाज पंत का बनेगा बड़ा हथियार
टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी घातक साबित होते हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए इस मैच में चहल एक बड़ा हथियार साबित होंगे जो अकेले दम पर भी मैच जीता सकते हैं.
एम चिन्नास्वामी में शानदार हैं रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के रिकॉर्ड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी शानदार हैं. उन्होंने इस मैदान में खेले 2 टी20 मैचों में 9.00 की इकॉनमी से 6 विकेट हासिल किए हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मैदान में टी20 मैच में 6 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. उन्होंने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए थे.
2-2 की बराबरी पर है सीरीज
5 मैचों की टी20 सीरीज अभी तक काफी रोमांचक रही है. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने अगले 2 मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है. दोनों टीमों के बीच इस मैदान में एक ही मैच खेला गया है. इस मैच में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.