WTC Final: इंदौर टेस्ट में मिली शिकस्त तो क्या भारत के लिए खत्म हो जाएंगी डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदें? समझें पूरा गेम प्लान
Advertisement

WTC Final: इंदौर टेस्ट में मिली शिकस्त तो क्या भारत के लिए खत्म हो जाएंगी डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदें? समझें पूरा गेम प्लान

India Vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया की अब कोशिश यही होगी कि वह मैच के तीसरे दिन जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले. फिलहाल कोई टीम WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. 

WTC Final: इंदौर टेस्ट में मिली शिकस्त तो क्या भारत के लिए खत्म हो जाएंगी डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदें? समझें पूरा गेम प्लान

Ind Vs Aus 3rd Test: टीम इंडिया का इंदौर टेस्ट (Indore Test) में प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. टीम इंडिया (Team India) दूसरी पारी में महज 163 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला है, जो बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की अब कोशिश यही होगी कि वह मैच के तीसरे दिन जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले. फिलहाल कोई टीम WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. 

भारत को मिली शिकस्त तो क्या होगा?

तीसरा टेस्ट WTC फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बहुत अहम है. अगर टीम इंडिया इंदौर टेस्ट जीत जाती है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. लेकिन अगर हार गई तो उसका इंतजार लंबा हो जाएगा. इसका मतलब है कि अहमदाबाद में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट करो या मरो वाला होगा. चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया को जीत मिलती भी है तो भी उसको श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजे का इंतजार करना होगा. इसके लिए न्यूजीलैंड को अपनी धरती पर श्रीलंका को कम से कम एक मैच हराना होगा.

ऑस्ट्रेलिया की ऐसी है हालत

वहीं WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम करीब-करीब क्वॉलिफाई कर चुकी है. भारत के खिलाफ एक ड्रॉ भी उसकी आगे की राह आसान कर देगा. यानी अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया 0-3 या 1-3 से हारता है तो भी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरा और चौथा टेस्ट हार जाता है तब उसको श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे को देखना पड़ेगा.

अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की राह खुल जाएगी. लेकिन इसकी उम्मीद तो कम ही है. ऐसा नहीं होने पर 7 जून को लंदन के ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा. बता दें कि इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन ने 8 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. सबसे ज्यादा 59 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. लियोन ने मैच में 99 रन देकर 11 विकेट झटके हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news