Cricket Rivaries on Field: अख्तर ने 2005 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच का जिक्र किया, जिसमें फ्लिंटॉफ ने उनको टार्जन कहा था. इसके बाद अख्तर ने इंग्लिश क्रिकेटर को करारा जवाब दिया था.
Trending Photos
Pakistan Vs England: क्रिकेट का मैदान कब जुबानी अखाड़ा बन जाए, कहा नहीं जा सकता. क्रिकेट का इतिहास उठाकर देखें तो खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग, गाली-गलौच आम बात है. क्रिकेट को जेंटलमैन गेम भले कहा जाता हो लेकिन कई मौकों पर खिलाड़ियों ने भी आपा खो दिया.
आज हम आपको ऐसे ही एक किस्से से रूबरू करा रहे हैं, जो 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ से जुड़ा है. टॉक स्पोर्ट्स से बातचीत में शोएब अख्तर ने उस किस्से का खुलासा किया था. उन्होंने 2005 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच का जिक्र किया, जिसमें फ्लिंटॉफ ने उनको टार्जन कहा था. इसके बाद अख्तर ने इंग्लिश क्रिकेटर को करारा जवाब दिया था. दरअसल फ्लिंटॉफ ने अख्तर के साथ स्लेजिंग करते हुए कहा था कि तुम दिखते तो टार्जन जैसे हो लेकिन बॉलिंग जेन (टार्जन की गर्लफ्रेंड) जैसी करते हो. इसके बाद शोएब अख्तर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.
क्या बोले अख्तर
किस्सा याद करते हुए अख्तर ने कहा था, 'मैं फ्लिंटॉफ के खिलाफ बॉलिंग कर रहा था और उनको बाउंसर मार रहा था. मैं उससे बहुत गुस्सा था. मैं इंजमाम से कह रहा था कि मुझे इसको बाउंसर मारना है. इंजमाम ने कहा कि वह काफी बड़ा है, तुम उसे बाउंसर नहीं मार पाओगे. मैंने पूछा कि क्या मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूं ताकि उसे बीमर मार पाऊं. लेकिन इंजमाम ने मना कर दिया और कहा कि यह एथिक्स के खिलाफ है. क्या तुम सिर्फ बाउंसर मार सकते हो? इसलिए मैंने बाउंसर डालने शुरू कर दिए.'
इस घटना पर फ्लिंटॉफ ने कहा था, 'शोएब मुझे मोटा कह रहे थे. मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया. मैं उनके पास गया और कहा कि शोएब तुम टार्जन जैसे लगते हो लेकिन गेंदबाजी जेन जैसी करते हो. लेकिन मेरा यह कहना उल्टा पड़ गया क्योंकि पहली या दूसरी ही गेंद पर उन्होंने मेरा स्टंप उखाड़ दिया.' बता दें कि फ्लिंटॉफ ने 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 3845, 3394 और 76 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 226 विकेट झटके हैं और वनडे में उनको 154 विकेट मिले थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं