IPL ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बल्लेबाज ने बांग्लादेश को धोया, गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर का प्रचंड फॉर्म जारी
Advertisement
trendingNow12553047

IPL ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बल्लेबाज ने बांग्लादेश को धोया, गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर का प्रचंड फॉर्म जारी

West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने मंगलवार (10 दिसंबर) को दूसरे वनडे में ब्रैंडन किंग और जेडन सील्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली.

IPL ऑक्शन में नहीं बिकने वाले बल्लेबाज ने बांग्लादेश को धोया, गुजरात टाइटंस के नए प्लेयर का प्रचंड फॉर्म जारी

West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने मंगलवार (11 दिसंबर) को दूसरे वनडे में ब्रैंडन किंग और जेडन सील्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली. बांग्लादेश को 227 रनों पर रोकने के बाद मेजबान टीम ने 79 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले वनडे को 5 विकेट से अपने नाम किया था. उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा. उसके बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी.

किंग ने खेली तूफानी पारी

किंग ने 76 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली और अपना सातवां वनडे अर्धशतक पूरा किया. यह प्रदर्शन अगले सोमवार को उनके 30वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले आया. किंग को पिछले महीने आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. उन्होंने आलोचकों को गलत साबित करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों को धो डाला.

 

 

रदरफोर्ड ने अंत में मचाया गदर

पारी की शुरुआत किंग और इविन लुईस के बीच 109 रनों की ठोस साझेदारी से हुई. लुईस ने 62 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 49 रन बनाए. किंग ने इसके बाद केसी कार्टी के साथ 66 रनों की साझेदारी की. कार्टी को नाहिद राणा ने सटीक यॉर्कर पर आउट किया. कार्टी ने 45 रन बनाए. कप्तान शाई होप (नाबाद 17) और शेरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 24) ने 230-3 के स्कोर पर टीम को जीत दिलाई. शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर रदरफोर्ड ने छक्का जड़कर मैच को समाप्त किया. 15 गेंद की पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 160.00 का रहा.

ये भी पढ़ें: चौकों का तूफान...सबसे तेज दोहरा शतक...भारतीय बल्लेबाज का खूंखार रूप, 18 की उम्र में महारिकॉर्ड

गुजरात की टीम में हैं रदरफोर्ड

रदरफोर्ड को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. उन्हें गुजरात ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. रदरफोर्ड के लिए गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. मुंबई ने 2.40 करोड़ की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया था. गुजरात ने इस बोली से 20 लाख रुपये ज्यादा देकर वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को खरीद लिया. ऐसा लग रहा है कि उसका यह फैसला सही साबित हुआ है. रदरफोर्ड बेहतरीन फॉर्म में हैं. अब देखना है कि वह अगले साल आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: खूंखार बॉलर ने विराट कोहली को दिया बैटिंग का 'मंत्र', ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले करना होगा ये काम

जेडन सील्स की कातिलाना गेंदबाजी

इससे पहले जेडन सील्स ने नौ ओवर में 4-22 के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल किए. उन्होंने सौम्या सरकार, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को आउट किया.  तंजीद हसन ने 46 रन का योगदान दिया. अनुभवी महमूदुल्लाह ने अपने 237वें वनडे में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाए और सील्स का चौथा विकेट बने. महमूदुल्लाह और तंजीम हसन साकिब (45) ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

Trending news