Virat Kohli: टीम इंडिया के स्कार बल्लेबाज विराट कोहली विकेटों के बीच अपनी तेज रफ्तार दौड़ के लिए जाने जाते हैं. उन्हें सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
Trending Photos
Virat Kohli Speed: टीम इंडिया के स्कार विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि विकेटों के बीच अपनी तेज रफ्तार दौड़ के लिए भी जाने जाते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट जगत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. वह खेल के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं. ऐसे में सब के मन में ये सवाल हमेशा उठता है कि विराट कोहली 22 गज की पिच पर किस रफ्तार से दौड़ लेते हैं. इस सवाल का जवाब जानकर शायद आप चौंक भी सकते हैं.
किस रफ्तार से रन भागते हैं विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदानों के बीच के गैप को आसानी से भेदने के लिए जाना जाता है. लेकिन विकेटों के बीच उनकी तेज दौड़ भी किसी से छुपी नहीं है. जेंटलमैन गेम में फिटनेस की मिसाल पेश करने वाला यह शख्स एक को दो और दो को तीन में बदलने में माहिर है. बता दें 22 गज की पिच पर दौड़ते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) एक समय 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हासिल कर लते हैं. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भी विराट पाकिस्तान के खिलाफ इस रफ्तार से दौड़ते हुए नजर आए. विराट कोहली (Virat Kohli) की इस रफ्तार का खुलासा भारत-पाकिस्तान मैच के बीच में किया. जिसके मुताबिक, विराट ने पाकिस्तान ने इस मैच में विकेटों के बीच 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रन भागा.
एमएस धोनी भी नहीं हैं विराट से कम
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी 22 गज की पिच पर काफी तेज दौड़ते हैं. साल 2017 में उनकी रफ्तार से जुड़ा एक विडियो काफी वायरल हुआ था. यह विडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में खेले गए मैच का था. इस मैच में 22 गज की पिच पर दौड़ते हुए धोनी एक समय 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हासिल करते हुए नजर आए थे. विकेट के बीच दौड़ लगानी हो या विकेट के पीछे गेंद को लपकना, धोनी की रफ्तार देखते ही बनती है.
विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 94 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट कोहली की विस्फोटक पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी नाबाद 111 रनों की पारी खेली है. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट रखा. केएल राहुल ने ये शतक टीम इंडिया में 6 महीने बाद वापसी करते हुए जड़ा.