Trending Photos
Vinod Kambli Sachin Tendulkar Video: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत खराब है. वह अब खुद से उठ नहीं पाते हैं. मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाला यह बल्लेबाज दूसरे के सहारे पर चल पा रहा है. वह स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बीच पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए. मुंबई में एक कार्यक्रम में कांबली अपने पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर से मिले. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस परेशान हो गए. वह कांबली की सेहत को लेकर दुआ करने लगे.
कांबली के पास गए सचिन
कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात मुंबई में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति के अनावरण समारोह में हुई. जैसे ही सचिन मंच पर आए, वे हैरान और कमजोर दिख रहे कांबली को देखकर परेशान हो गए. तेंदुलकर उनके पास गए और उनसे थोड़ी बातचीत की. मुंबई के सितारों के फिर से एक साथ आने का वीडियो वायरल तो हो गया, लेकिन प्रशंसक यह सोचने से खुद को नहीं रोक पाए कि विनोद कांबली की सेहत ठीक है या नहीं.
VIDEO | Indian cricketing legend Sachin Tendulkar (@sachin_rt) met his childhood friend and former Indian cricketer Vinod Kambli at the unveiling ceremony of memorial for legendary cricket coach Ramakant Achrekar in Mumbai. pic.twitter.com/uTgW0MIfax
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2024
कांबली को क्या हुआ?
विनोद कांबली पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने पहले भी दिल की समस्याओं और अवसाद से जूझने के बारे में खुलकर बात की है. वह आए दिन अस्पताल में भर्ती होते रहे हैं. 2010 के दशक की शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था. साल 2013 में चेम्बूर से बांद्रा जाते समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले साल 2012 में उनकी दो ब्लॉकेड धमनियों की एंजियोप्लास्टी हुई थी.
Sachin Tendulkar met Vinod Kambli, who asked him to sit next to him. However, Kambli didn't recognize Tendulkar. Kambli is going through serious health issues. pic.twitter.com/FhraZUNkDl
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 3, 2024
ये भी पढ़ें: ZIM vs PAK: 16 गेंद.. 5 विकेट, पाकिस्तान के अनजान स्पिनर ने मचाया कोहराम, 15 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
वायरल हुआ था वीडियो
कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर कांबली का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसमें वे चलने में कठिनाई महसूस कर रहे थे. इससे प्रशंसक चिंतित हो गए थे. हालांकि, कांबली ने कुछ ही समय बाद खुलासा किया कि वह ठीक हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है. अब सचिन के साथ लेटेस्ट वीडियो ने फैंस की चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है.
SHOCKING
Sachin Tendulkar tried to meet his old freind, Vinod kambli, but he was snubbed badly by some person next to Kambli.
What could be the reason? pic.twitter.com/miPBEOZAxL
— Manu(@mshahi0024) December 3, 2024
कांबली की बैटिंग का वीडियो
18th Jan 1993, Jaipur@vinodkambli349 scored his first ODI century on his birthday as he made 100 Not Out v England. He was involved in an unbroken 164 run partnership with none other than @sachin_rt who scored 82*(81).
Sachin's knock I had already posted, here's Kambli's ton. pic.twitter.com/ANoGht1lBu
— Mainak Sinha (@cric_archivist) August 21, 2020
ये भी पढ़ें: सिक्सर किंग इज बैक..., सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की अंधाधुंध बैटिंग, हैदराबाद में आई रनों की सुनामी
विनोद कांबली का रिकॉर्ड
विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए. उनके टेस्ट में 4 शतक और 3 अर्धशतक हैं. वनडे की बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने 104 मैच खेले. इस दौरान 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए. उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. कांबली का हाइएस्ट स्कोर 187 रन रहा. वह 129 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलें. इनमें 59.67 की औसत से 9965 रन बनाए. कांबली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35 शतक और 44 अर्धशतक लगाए.