Team India: टी20 वर्ल्ड कप की हार से टीम इंडिया ने ली बड़ी सीख, महीनों बाद अब इस घातक गेंदबाजी की कराई वापसी
Advertisement
trendingNow11438878

Team India: टी20 वर्ल्ड कप की हार से टीम इंडिया ने ली बड़ी सीख, महीनों बाद अब इस घातक गेंदबाजी की कराई वापसी

India, New Zeland: टीम इंडिया के एक युवा घातक गेंदबाज को महीनों बाद स्क्वॉड में मौका मिला है. ये खिलाड़ी अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. 

Photo (BCCI)

India, New Zeland T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं एक घातक तेज गेंदबाज की टीम में वापसी भी हुई है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेल चुका है और अब वनडे टीम में भी दिखाई देगा. ये खिलाड़ी अपनी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है.

टीम इंडिया में लौटा ये घातक तेज गेंदबाज 

टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होई, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. इन दोनों ही सीरीज के लिए युवा घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया गया है. कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक लगातार 150 KMPH की तेज स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. आईपीएल 2022 से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं. आपको बता दें कि उमरान मलिक पहली बार भारत की वनडे टीम का हिस्सा बने हैं.  

इसी साल टीम में किया था डेब्यू 

आईपीएल में अपनी घातक तेज गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. हालांकि उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2022 के शानदार प्रदर्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दोहरा सके हैं. उमरान मलिक जुलाई के बाद से ही टीम इंडिया में दिखाई नहीं दिए हैं. 

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर 

उमरान मलिक (Umran Malik) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.44 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 2 विकेट ही हासिल किए हैं. उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम से बाहर किया गया था. अब वह एक बार फिर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं, हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं आईपीएल 2022 में उमरान मलिक (Umran Malik) ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news