KL Rahul: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भले ही टीम इंडिया के स्क्वाड में रख लिया जाए, लेकिन Playing XI में उनको जगह मिलने की कोई गारंटी नहीं है. बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा.
Trending Photos
T20 World Cup 2024: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भले ही टीम इंडिया के स्क्वाड में रख लिया जाए, लेकिन Playing XI में उनको जगह मिलने की कोई गारंटी नहीं है. बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी.
राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलना बेहद मुश्किल
बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि बतौर विकेटकीपर भी केएल राहुल का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बहुत मुश्किल है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दावा मजबूत होगा. इसके अलावा टॉप-7 में शिवम दुबे, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या में से 2 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसे में केएल राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बहुत मुश्किल है.
केएल राहुल का IPL 2024 में प्रदर्शन
केएल राहुल ने IPL 2024 के 6 मैचों में 34 की औसत 138.78 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं. केएल राहुल IPL 2024 में 1 अर्धशतक लगा चुके हैं. केएल राहुल को ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है. केएल राहुल के लिए अब एक विकल्प ये बचता है कि उन्हें रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में रख लिया जाए. केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2021 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब भारतीय टीम युवा प्लेयर्स को आजमाना चाहती है.
ऋषभ पंत ने लगभग बंद किए राहुल के लिए दरवाजे
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर ऋषभ पंत ने केएल राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं. ऋषभ पंत IPL 2024 में अपने उसी पुराने टच में नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत विकेट के पीछे और विकेट के आगे हिट साबित हो रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर ऋषभ पंत के वही पुराने तेवर देखने को मिल रहे हैं. IPL 2024 में ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. ऋषभ पंत ने IPL 2024 के 7 मैचों में 156.72 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत IPL 2024 में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जा सकता है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटे हैं. ऋषभ पंत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.