Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की जगह पर तलवार लटकी हुई है. माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है.
Trending Photos
Rahul Dravid Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की जगह पर तलवार लटकी हुई है. माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ क्या टीम इंडिया से ड्रॉप होंगे केएल राहुल?
राहुल द्रविड़ के मुताबिक केएल राहुल को टीम इंडिया का पूरा सपोर्ट है और वह रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग करना जारी रखेंगे. राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे और रोहित को कोई शक नहीं है कि कौन ओपनिंग करेगा, मुझे पता है कि केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से कितना असर छोड़ सकते हैं. केएल राहुल बहुत शानदार खिलाड़ी हैं, हमें विश्वास है कि वह जोरदार वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में सलामी बल्लेबाजों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं.'
'हम जानते हैं कि केएल राहुल क्या कर सकता है'
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में हर खिलाड़ी पर विश्वास रखते हैं. मेरे और रोहित के मन में कोई शक नहीं है कि कल भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा. केएल राहुल को हमारा पूरा समर्थन है और हम जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम है.'
दिनेश कार्तिक को लेकर कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कल एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे या नहीं इस पर भी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा, 'दिनेश कार्तिक बहुत अच्छा कर रहा है, वह ट्रेनिंग के लिए भी पहुंच गया है. हम कल सुबह फैसला करेंगे कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच खेलेंगे या नहीं. दिनेश कार्तिक कठिन हालात में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है.'
बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे
भारत को कल दोपहर 1:30 बजे से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला खेलना है. कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'बांग्लादेश बहुत अच्छी टीम है और हम उसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकते. बेहतर फील्डिंग करना बहुत जरूरी है और हम इस एरिया में चूक कतई नहीं कर सकते.'
कोहली के रूम का वीडियो लीक विवाद पर द्रविड़ ने दिया रिएक्शन
पर्थ के होटल में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रूम का वीडियो एक फैन ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया था. इस पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी नाराजगी जताते हुए अपना रिएक्शन दिया है. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'जाहिर है यह बहुत निराशाजनक हरकत है. इस घटना से सिर्फ विराट कोहली ही नहीं किसी को भी परेशानी हो सकती है. विराट कोहली ने इस विवाद से बखूबी निपटा है. उम्मीद है कि लोग अधिक सतर्क रहेंगे.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर