T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, इस मैच विनर को टीम इंडिया की Playing 11 से किया बाहर
Advertisement
trendingNow11417278

T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, इस मैच विनर को टीम इंडिया की Playing 11 से किया बाहर

Rohit Sharma Big Call: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मुकाबले में एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अपने सबसे बड़े मैच विनर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दीपक हुड्डा को मौका दिया है.

T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला,  इस मैच विनर को टीम इंडिया की Playing 11 से किया बाहर

T20 World Cup: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के बड़े मुकाबले में एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अपने सबसे बड़े मैच विनर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दीपक हुड्डा को मौका दिया है.

कप्तान रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला

बता दें कि साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या ज्यादा है, उसे देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. दीपक हुड्डा एक बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं, साथ ही वह टीम इंडिया को ऑफ स्पिन गेंदबाजी का भी ऑप्शन देते हैं. एक ऑफ स्पिन गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काल माना जाता है. 

इस मैच विनर को टीम इंडिया की Playing 11 से किया बाहर

ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा के आने से दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी सपोर्ट मिलेगा. बता दें कि पर्थ स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टेम्बा बावूमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.  भारत ने एक बदलाव किया है, जिसमें अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने तबरेज शम्सी की जगह लुंगी एनगिडी को तरजीह दी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावूमा (कप्तान), रिली रोसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिंया.

Trending news