T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए हर मैच में नासूर बन रहा ये खिलाड़ी, गुस्साए गावस्कर ने कहा- 'इसे तो खुद पर ही भरोसा नहीं'
Advertisement

T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए हर मैच में नासूर बन रहा ये खिलाड़ी, गुस्साए गावस्कर ने कहा- 'इसे तो खुद पर ही भरोसा नहीं'

Sunil Gavaskar Bold Statement: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस खिलाड़ी को ज्यादातर फैंस भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर चाहते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा है. 

T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए हर मैच में नासूर बन रहा ये खिलाड़ी, गुस्साए गावस्कर ने कहा- 'इसे तो खुद पर ही भरोसा नहीं'

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी उसके लिए हर मैच में विलेन बनता जा रहा है. अब इस खिलाड़ी की भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नासूर बनता जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस खिलाड़ी को ज्यादातर फैंस भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर चाहते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा है. 

टीम इंडिया के लिए हर मैच में नासूर बन रहा ये खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. केएल राहुल के फ्लॉप होने के वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव शिफ्ट हो रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में केएल राहुल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले केएल राहुल नीदरलैंड्स के खिलाफ 9 रन और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 रन बनाकर आउट हुए थे. केएल राहुल को ड्रॉप कर ओपनिंग में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. ऋषभ पंत को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से ओपनर बनाया जा सकता है. 

गुस्साए गावस्कर ने जमकर लताड़ा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी केएल राहुल के रवैए को बकवास बताया है. सुनील गावस्कर के मुताबिक ओपनर केएल राहुल को खुद की काबिलियत पर ही भरोसा नहीं है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, 'जब केएल राहुल रन बनाने के लिए जूझते हैं, तो मुझे ये लगता है कि हकीकत में ये बल्लेबाज खुद नहीं जानता कि उसके पास कितना टैलेंट है. ऐसा लगता है कि राहुल को खुद की काबिलियत पर ही भरोसा नहीं है. मैं चाहता हूं किस ये बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरे तो अपना दबदबा बनाए और इससे बहुत फर्क पड़ेगा.' 

Trending news