IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow11816459

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज

Team India: भारत के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक महारिकॉर्ड बना दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं कर पाया है. 

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज

IND vs WI, News: भारत के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक महारिकॉर्ड बना दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं कर पाया है. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के महारथी माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इस महारिकॉर्ड को हासिल करने में नाकाम रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव ने बनाया महारिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गयाना में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 44 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव इसी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 49 टी20 इंटरनेशनल पारियों में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए. 

ऐसा कमाल करने वाले बने भारत के पहले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के महारथी माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 छक्के पूरे किए थे. रोहित शर्मा ने 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने छक्कों का शतक पूरा किया था. दुनिया में सबसे तेज 100 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस के नाम है. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस ने 42 टी20 इंटरनेशनल पारियों में अपने 100 छक्के पूरे किए थे.

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

182 रोहित शर्मा  (भारत)

173 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)

125 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 

124 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

123 पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

120 इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)

117 विराट कोहली (भारत)

Trending news