Suryakumar Yadav Century: भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ा. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा. सूर्या ने कहा है कि वह एक खिलाड़ी से खास तरह का शॉट लगाना सीखना चाहते हैं.
Trending Photos
Suryakumar Yadav No Look Shot, IPL: धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शॉट लगाने के अंदाज के दीवाने बड़ी संख्या में हैं. वह कई बार गैर-पारंपरिक शॉट भी लगाते हैं. यही वजह है कि उन्हें भारत का 'मिस्टर-360' डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाता है. हालांकि भारत का यह धाकड़ बल्लेबाज भी एक खिलाड़ी से शॉट सीखना चाहता है. दिलचस्प है कि दोनों ही आईपीएल के आगामी सीजन में साथ खेलते नजर आएंगे.
सूर्या ने जड़ा तीसरा टी20 शतक
सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ा. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा. उन्होंने 51 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्के लगाते हुए नाबाद 112 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस दौरान 219 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
नो-लुक शॉट सीखना चाहते हैं सूर्या
आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक खास तरह का शॉट लगाना सीखना चाहते हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की पावर-हिटिंग क्षमता से प्रभावित हैं. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL-2023) में मुंबई इंडियंस के अपने साथी खिलाड़ी से ‘नो लुक शॉट’ सीखना चाहते हैं.
'मैं बस आपसे सीखना चाहता हूं...'
32 साल के सूर्यकुमार ने एमआई (मुंबई इंडियंस) टीवी पर पोस्ट की गई ब्रेविस के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं, आपको मुझे एक बात सिखानी होगी. आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते हैं. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’
ब्रेविस बोले- सम्मान की बात
इसके जवाब में ब्रेविस ने कहा, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात होगी, लेकिन मुझे आपसे बहुत सारे शॉट सीखने में भी खुशी होगी. मजेदार है कि मेरा नो-लुक शॉट बस हो जाता है, यह अजीब है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह बस हो जाता है.’ आईपीएल में सूर्या के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अलावा ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका में आगामी एसए20 के शुरुआती सत्र में एमआई केपटाउन का भी प्रतिनिधित्व करेंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं