World Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. श्रीलंका ने भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
World Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. श्रीलंका ने भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दासुन शनाका वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ऑलराउंडर दासुन शनाका की अगुवाई में अपनी वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की. कुसल मेंडिस को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.
पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये सबसे घातक गेंदबाज
श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 से पहले करारा झटका तब लगा जब मंगलवार को स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम से स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को बाहर करना पड़ा. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पिछले महीने लंका प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे.
(@OfficialSLC) September 26, 2023
(@OfficialSLC) September 26, 2023
वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ऑलराउंडर दासुन शनाका की अगुवाई में अपनी वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की. कुसल मेंडिस को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वानिंदु हसरंगा ने जून जुलाई में वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने केवल सात मैच में 22 विकेट लिए थे. वर्ल्ड कप में श्रीलंका को उनकी बड़ी कमी खलेगी. श्रीलंका वर्ल्ड कप से पहले 29 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा. श्रीलंका वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डि सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालगे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.
रिजर्व: चमिका करुणारत्ने.
मैच स्थल
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत अहमदाबाद में होगी. वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों के 10 मैदानों पर खेले जाएंगे. इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरु