World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर! फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
Advertisement

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर! फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टेंशन बढ़ गई हैं. बांग्लादेश का सबसे अहम खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हो गया है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर! फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वहीं, मेगा इवेंट की तैयारी के लिए वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत हो चुकी है. इन सब के बीच एक टीम को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम का कप्तान फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हो गया है. चोट के चलते ये खिलाड़ी दोनों वॉर्म अप मैच नहीं खेल पाएगा और टूर्नामेंट के पहले मैच से भी बाहर हो सकता है.

फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टेंशन बढ़ गई हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए हैं. शाकिब अल हसन फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप के दोनों वॉर्मअप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के पहले मैच से भी बाहर हो सकते हैं.

इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपना पहला वॉर्म-अप मैच श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है. इस  मैच शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की जगह स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) टीम की कमान संभाल रहे हैं.  अगर शाकिब अल हसन टूर्नामेंट के पहले मैच से भी बाहर होते हैं तो मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) पहली बार वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

Trending news