IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये हार भारतीय टीम के प्लेयर्स के सीने में जरूर कचोटती होगी. लेकिन पंत ने इस हार का गम मिटाने का अनोखा तरीका खोजा. पंत का एक नन्ही फैन के साथ वीडियो वायरल है जिसमें वह उसके साथ खेल में मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Rishabh Pant Video: एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये हार भारतीय टीम के प्लेयर्स के सीने में जरूर कचोटती होगी. लेकिन पंत ने इस हार का गम मिटाने का अनोखा तरीका खोजा. पंत का एक नन्ही फैन के साथ वीडियो वायरल है जिसमें वह उसके साथ खेल में मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं. पंत बच्ची के साथ खेल में इस अंदाज में खोए नजर आए जैसे मानों उन्हें अपना बचपन याद आ गया हो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ऋषभ पंत की बचकानी हरकतें जगजाहिर हैं, बात चाहे मैदान की हो या फिर मैदान के बाहर की. ऋषभ पंत कभी अपने साथियों से मजे लेते नजर आते तो कभी फैंस से. इस बार एडिलेड में उन्हें एक नन्ही फैन मिली, जिसके साथ बीच सड़क पर ही वो उसके साथ खेलने लगे. उन्होंने बच्ची को गोद में बिठाकर भी खिलाया. पंत के साथ प्यारी बच्ची भी काफी खुश नजर आई. स्टार बल्लेबाज का यह अंदाज देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए.
(@rushiii_12) December 9, 2024
पंत के तूफान का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया में पंत की दहशत खूब देखने को मिलती है. लेकिन चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टार बल्लेबाज के तूफान का सभी को इंतजार है. हालांकि, उन्होंने अपने अतरंगी शॉट्स से पर्थ और एडिलेड में सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. दो टेस्ट में उन्होंने 37, 1, 21 और 28 रन की पारियों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: मोहम्मद सिराज को मिली सजा.. अब जश्न से ऑस्ट्रेलिया को दिक्कत, पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल
14 दिसंबर को तीसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. एडिलेड में 10 विकेट की हार के बाद टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है. प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय टीम आ गई है. फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में तीनों टेस्ट में जीत दर्ज करनी ही होगी.