IND vs AUS: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. भारत का ये मैच विनर हाल ही में अपनी टीम को IPL 2023 की ट्रॉफी जिताकर आ रहा है और अब उसका अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी है और शिकार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है.
Trending Photos
WTC Final 2023: पहले जिसने मचाई थी भयंकर तबाही और अब वो ही घातक क्रिकेटर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तहलका मचाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम में इस खिलाड़ी की अचानक एंट्री से ऑस्ट्रेलिया की टीम में दहशत की लहर दौड़ गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो अकेले दम पर कंगारुओं से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी छीन लेगा.
पहले मचाई थी तबाही.. अब मचाएगा तहलका
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. भारत का ये मैच विनर हाल ही में अपनी टीम को IPL 2023 की ट्रॉफी जिताकर आ रहा है और अब उसका अगला टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी है और शिकार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है. टीम इंडिया का ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के खूंखार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं. हाल ही में रविंद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ IPL 2023 फाइनल में मैच की आखिरी दो गेंदों पर 10 रन ठोकते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को असंभव सी दिखने वाली जीत दिलाई और उसे पांचवां आईपीएल का खिताब जिता दिया.
WTC Final में इस भारतीय के खेलने से दहशत में ऑस्ट्रेलिया!
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में गेंद और बल्ले से कहर मचाते हैं तो फिर भारत को 10 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता. रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं और वह भारत को अकेले दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जिता सकते हैं. साल 2013 में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर देगी. बता दें कि भारत ने 10 साल पहले आखिरी बार ICC का कोई खिताब जीता है.
WTC Final में कहर मचाएगा भारत का ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में रवींद्र जडेजा के ऊपर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी. WTC Final में रवींद्र जडेजा अपनी कातिलाना गेंदबाजी और फील्डिंग से भी कहर मचाएंगे. वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रवींद्र जडेजा के आने से ऑस्ट्रेलिया की टीम में दहशत का माहौल होगा. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की सबसे खास बात ये है कि वह अपने ओवर बहुत तेजी के साथ पूरा करते हैं, जिससे विरोधी बल्लेबाज कई बार चकमा खा जाते हैं. रवींद्र जडेजा विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं.
टीम इंडिया को अपने दम पर जिताए कई मैच
रवींद्र जडेजा ने 64 टेस्ट मैचों में 264 विकेट हासिल किए हैं और 2658 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 174 वनडे मैचों में 191 विकेट और 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2526 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 457 रन बनाए हैं. 226 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 152 विकेट हासिल किए हैं और 2692 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी और फील्डिंग का कोई मुकाबला ही नहीं है. रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी योगदान देते हैं. तभी रवींद्र जडेजा सबसे अलग खिलाड़ी हैं.