The Cricket Show : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इमरान खान की कप्तानी से जुड़ी पुरानी कहानी शेयर की. इमरान खान की कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था.
Trending Photos
The Cricket Show :ODI World Cup-2023 पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इमरान खान की कप्तानी से जुड़ी पुरानी बातें शेयर की हैं. इमरान खान की कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. रमीज ने बताया कि इमरान खान टीम से काफी आक्रामकता की उम्मीद करते थे.
आक्रामकता पर बोले रमीज
61 साल के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने 'The Cricket Show' में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों में एग्रेशन (आक्रामकता) बहुत जरूरी है. हमें ये हिदायत थी, जब इमरान खान हमारे कप्तान थे तो कहते थे कि अगर आपने गेंद को डिफेंड किया तो आप शॉर्ट लेग फील्डर को ये तक नहीं दिखा सकते हैं कि आप उसकी मदद कर रहे हैं. मैच हमारा भी एक ट्रायल है और विरोधी टीम का चैलेंज है. इसलिए जब मुकाबला खेलो तो आपको बिलकुल सही दिमाग के साथ ये खेलना है, आप ये सोचकर खेलो कि हमने ये मैच जीतना है.'
लीग क्रिकेट पर भी बोले रमीज
रमीज राजा ने कहा, 'अब तो इतनी ज्यादा लीग हो रही हैं, इतने ज्यादा ड्रेसिंग रूम इंटरनेशनल क्रिकेटर शेयर करते हैं. तो जो वो बैरियर पहले होते थे, अब टूट रहे हैं. ये ठीक है कि एक दूसरे के कल्चर को समझने और एक-दूसरे को जानने के लिए अच्छी बात है लेकिन जब आपका मुकाबला शुरू हो गया है तो आप विरोधी हो. इसके ऊपर आपको 1 इंच का भी स्पेस नहीं देना है.'
सोशल मीडिया पर गंभीर ने कही ये बात
भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा, 'सबसे फेक चीज है सोशल मीडिया. बहुत सारे युवा हैं, मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि कभी भरोसा मत करना सोशल मीडिया पर. ये सबसे बड़ा मीडियम है डिप्रेशन का अभी आने वाले वक्त में. आपको इसकी आदत लग जाती है, इसमें केवल एक लाइन को दिखाकर किसी का नैरेटिव कैसे बदल सकते हो. ये आज मेरे साथ होता है और आने वाले वक्त में शायद आपमें से भी किसी के साथ होगा.'
14 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-पाक
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है. आगामी 14 अक्टूबर का इंतजार करोड़ों-अरबों क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसी दिन अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. आप क्रिकेट पर बेस्ड शो 'The Cricket Show' हर रात 10 बजे Zee News पर देख सकते हैं.