Team India: द्रविड़ को सता रही इस घातक खिलाड़ी की कमी, टीम इंडिया को अकेले जिता देता टी20 वर्ल्ड कप!
Advertisement
trendingNow11380710

Team India: द्रविड़ को सता रही इस घातक खिलाड़ी की कमी, टीम इंडिया को अकेले जिता देता टी20 वर्ल्ड कप!

Rahul Dravid On Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक खिलाड़ी की कमी खल रही है. ये खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. 

Photo (BCCI)

Rahul Dravid On Team India Series Win: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हराया टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. टीम इंडिया ने दोनों ही सीरीज 2-1 से अपने नाम की. टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जल्द दी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, वहीं धवन की कप्तानी में एक टीम अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इन सब के बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जिसकी कमी इस टूर्नामेंट में खलने वाली हैं. 

द्रविड़ को खल रही इस खिलाड़ी की कमी

टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अफ्रीका सीरीज के बाद स्वीकार किया कि पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बड़ी कमी होगी. उन्होंने हालांकि कहा कि यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए प्रदर्शन करने का अवसर होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ही घोषणा की थी कि तेज गेंदबाज बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, जिससे भारतीय टीम को झटका लगा है जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्याओं का सामना कर रही है.

राहुल ने सीरीज जीत के बाद कही ये बात

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में भारत की 49 रन की हार के बाद कहा, 'बुमराह की अनुपस्थिति एक बड़ी क्षति है. वह एक दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन ऐसा होता है, यह किसी और के लिए अवसर है. हमें उनकी और टीम के इर्द-गिर्द उनके व्यक्तित्व की कमी खलेगी.' राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'दोनों सीरीज में सही नतीजा (भारत ने दोनों सीरीज 2-1 से जीती) पाकर अच्छा लगा. इस फॉर्मेट में आपको भाग्य की जरूरत होती है, खासकर करीबी मैचों में. हमारे पास एशिया कप में ऐसा नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस्मत का साथ मिला.'

आक्रामक बल्लेबाजी का बनाया प्लान

टीम के नए आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए, द्रविड़ ने कहा, 'हमने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद फैसला किया, रोहित के साथ बैठकर सकारात्मक होने का एक सचेत प्रयास किया. हमारे पास सकारात्मक होकर खेलने के लिए बल्लेबाजी है. हमें अपनी टीम को बल्लेबाजी की गहराई के साथ तैयार करना था और जिस तरह से हमने एकजुट हुए हैं उससे खुश हैं.'

विराट-राहुल को इस वजह से दिया आराम

सीरीज के आखिरी मैच से पहले ही सीरीज जीतने के बाद भारत ने विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया था. ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की और दिनेश कार्तिक को क्रीज पर अधिक समय देने के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया. द्रविड़ ने कहा, 'इस मैच में उन लोगों को मौका देने का समय था जिन्होंने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है. ऋषभ, दिनेश जैसे लोगों के लिए यह मुश्किल है. काश दोनों जारी रखते, वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. चार-पांच ओवर और अगर वे खेलते तो यह बहुत करीब हो सकता था.'
 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news