Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच में युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. वह इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया में आकर अपना पहला ही टेस्ट खेल रही यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में हुए मुकाबले की दूसरी पारी में बड़ी शतकीय पारी खेली. पहली पारी में खाता नहीं खोल पाने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरी इनिंग में खूंटा गाढ़ बैटिंग करते हुए 161 रन बना डाले. उनकी इस पारी के दम पर ही भारत ने वापसी करते हुए मुकाबले को 295 रन से जीत लिया.
जायसवाल के लिए साल 2024 एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग साल रहा है. उन्होंने न केवल भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपना नाम बनाया. 22 साल के यशस्वी ने साल की शुरुआत इंग्लैंड के घरेलू सीरीज में 700 से अधिक रन बनाकर की, जिसने उन्हें किसी टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा छूने वाला सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ दूसरा भारतीय बनाया.
यशस्वी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 एडिशन में एक भारतीय द्वारा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनाए हुए हैं. उनके नाम अब तक 1500 से अधिक रन हो चुके हैं. इतना ही नहीं वह एक कैलेंडर वर्ष में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है.
जायसवाल के पास नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वह एक ही WTC सीरीज में 40 छक्के लगाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. एडिलेड टेस्ट में उनके पास यह कमाल करने का मौका होगा. यशस्वी मौजूदा WTC एडिशन में अब तक 38 छक्के जमा चुके हैं.
एक WTC एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में यशस्वी सबसे आगे हैं. उनके बाद बेन स्टोक्स (31) 2019-21, बेन स्टोक्स (28) 2021-23, रोहित शर्मा (27) 2019-21, ग्लेन फिलिप्स 23 2023-25 लिस्ट में शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़