Advertisement
trendingPhotos1755280
photoDetails1hindi

ZIM vs USA: टूटते-टूटते बचा टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे ने दर्ज की ODI इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत

World Cup 2023 Qualifiers: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 का 17वां मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और यूएई के बीच खेली गया. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच ये मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, जहां टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया.

1/5

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 408 रनों का विशाल स्कोर बनाया. कप्तान सीन विलियम्स ने इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए कप्तानी पारी खेली.

2/5

अमेरिका की टीम 409 रन के टारगेट के जवाब में 104 रन पर ही ऑल आउट हो गई और जिम्बाब्वे ने ये मैच 304 रन से अपने नाम किया. ये मेंस वनडे इंटरनेशनल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत रही.

3/5

मेंस वनडे इंटरनेशनल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है. टीम इंडिया ने जनवरी 2023 में श्रीलंका को  317 रन के अंतर से हराया था.

4/5

कप्तान सीन विलियम्स द्वारा खेली गई 174 रन की तूफानी पारी के दम पर ही जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इससे पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में 400 रन का आंकड़ा नहीं छुआ था.

5/5

जिम्बाब्वे साल 1983 से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है. जिम्बाब्वे का इससे पहले वनडे में हाईएस्ट स्कोर 351 रन था जो उसने साल 2009 में केन्या के खिलाफ बनाया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़