Advertisement
photoDetails1hindi

Goodbye 2022: कोहली ने 1020 दिन के बाद लगाया था 71वां इंटरनेशनल शतक, फैंस को दिया था तोहफा

Virat Kohli 71st International Century: विराट कोहली ने साल 2022 में 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55.78 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 781 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

1/5

Virat Kohli: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2022 बहुत यादगार रहा है. इस साल अगस्त-सितंबर में खेले गए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 1020 दिन के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 71वां शतक ठोका था. विराट कोहली ने ऐसा करके अपने फैंस को तोहफा दिया था. 

2/5

दरअसल, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 8 सितंबर 2022 को अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मैच में 61 गेंदों पर 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान विराट कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के जमाए थे. ये विस्फोटक पारी खेलकर विराट कोहली ने अपने सभी फैंस को चकित कर दिया, क्योंकि ये टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली का पहला शतक था.

3/5

सबसे खास बात ये रही कि विराट कोहली ने 1020 दिन के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए 71वां इंटरनेशनल शतक ठोका था. बता दें कि विराट कोहली इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. 

4/5

विराट कोहली ने साल 2022 में 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55.78 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 781 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

5/5

साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 1164 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़