Champions Trophy 2025 : 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इससे पहले 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता बनाया गया था. 2013 के बाद भारत यह ICC ट्रॉफी नहीं जीता है. अब टीम की नजरें 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर होंगी. इससे पहले आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत के वो 7 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह 2013 और 2017 में हुए टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. इस दौरान जडेजा ने 10 मैच खेले और 16 विकेट झटके.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जहीर ने 2000 और 2002 में कुल 9 मैच खेले और 15 विकेट्स चटकाए. वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं.
तीसरा नाम सचिन तेंदुलकर का है. लगा न शॉक. पर ये सच है दुनिया और भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 1998 से 2009 के बीच 16 मैच खेले और 14 विकेट लिए.
पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2002 से 2009 के बीच 13 मैच खेलते हुए 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में है. ईशांत ने 2009 से 2013 के बीच खेले 7 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 13 विकेट चटकाए.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 2013 और 2017 में खेले गए टूर्नामेंट में यह विकेट लिए.
भारत के पूर्व सबसे सफल गेंदबाजों में से एक आशीष नेहरा चैंपियंस ट्रॉफी में 11 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. उन्होंने 2002 से 2009 के बीच 8 मैच खेलते हुए यह सफलताएं हासिल कीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़