PCB chairman Ramiz Raja: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मैच के बाद रमीज राजा भारतीय पत्रकार से बदसलूकी करते दिखाई दिए थे, इस मुद्दे पर अब उन्होंने अपनी सफाई दी है.
Trending Photos
PCB chairman Ramiz Raja On Viral Video: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया था. पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने स्टेडियम के बाहर कुछ पत्रकारों से बात की थी, इसी दौरान उन्होंने एक भारतीय पत्रकार से बदसलूकी भी की जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मुद्दे पर अब रमीज राजा ने सफाई दी है.
रमीज राजा ने रखी अपनी बात
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मैच के बाद जब भारतीय पत्रकार ने रमीज राजा से पूछा था कि क्या उनके पास पाकिस्तानी जनता के लिए एक संदेश है जो हार से काफी नाखुश होगा. इस सवाल पर वह भड़क गए और सभी के सामने पत्रकार का फोन खींचते नजर आए थे. रमीज राजा का ये वीडियो जमकर वायरल हो गया था. रमीज राजा ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उस पत्रकार ने भड़काऊ बयान दिया था.
भारतीय पत्रकार पर साधा निशाना
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब शो फैन्स फोरम विद रमीज पर कहा, 'उन्होंने जो लाइन वहां कही वह सही नहीं थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सभी फैंस एशिया कप 2022 फाइनल के नतीजे से परेशान हैं. मेरा सवाल था कि उन्हें यह कैसे पता चला, आप पाकिस्तान से लगभग 2000 मील दूर हैं तो आप कैसे जानते हैं कि फैंस नाखुश हैं यह पूरी तरह से भड़काऊ बयान था.'
ऐसा रहा था ये फाइनल मैच
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 *), वनिन्दु हसरंगा (36) और चमिका करुणारत्ने (14 *) की शानदार बल्लेबाजी ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके आगे पाकिस्तान की पूरी टीम फेल रही. श्रींलका ने पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर के खेल में 147 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. प्रमोद मधुशन (4/34), वानिंदु हसरंगा (3/27) और चमिका करुणारत्ने (2/33) श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर