पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार को वर्ल्ड कप का 18वां मैच हुआ. इस मैच में पाकिस्तान को 62 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया की जीत से कप्तान पैट कमिंस काफी गदगद नजर आए.
Trending Photos
Pat Cummins Statement: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 62 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट की यह दूसरी जीत है. वहीं, पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 367 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज 305 रन ही बना सके. पाकिस्तान पर इस अहम जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान काफी खुश नजर आए. उन्होंने एक खिलाड़ी को असली गेम चेंजर बता दिया.
वॉर्नर-मार्श के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने
पाकिस्तान के मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में फिसड्डी साबित हो रही ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कमबैक किया है. डेविड वॉर्नर(163) और मिचेल मार्श(121) की ताबड़तोड़ सेंचुरी ने पाकिस्तान गेंदबाजों को पस्त कर दिया. वॉर्नर ने 163 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली. उनकी पारी में 14 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा मार्श ने 9 छक्के और 10 चौके की मदद से 121 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.
जीत से कमिंस हुए गदगद
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ' अच्छी जीत रही. चिन्नास्वामी में खेलना हमेशा कठिन होता है लेकिन यह जीत अच्छी रही. मार्श और वॉर्नर ने अच्छे क्रिकेट खेला स्टोइनिस ने अच्छी गेंदबाजी की और टीम को आते ही पहला सफलता दिलाई.' स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरूआती स्पेल की पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई थी .उन्होंने मैच में 2 विकेट अपने नाम किए.
इसे बताया असली गेम चेंजर
कमिंस ने टीम के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को असली गेम चेंजर बताया. उन्होंने कहा, ' जाम्पा ने इस मैच में अपनी क्लास दिखाई. वह हमारे लिए बीच के ओवर्स में असली विकेट टेकर रहे. अगले मुकाबले के लिए हमारे पास 3-4 दिन हैं. हम इसी मोमेंटम को जारी रखना चाहेंगे.' बता दें कि जाम्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए थे.