अर्धशतक बनाकर बैटिंग कर रहे जोस बटलर की बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों को झटका दिया नीतीश कुमार रेड्डी ने, जिन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर एक शानदार कैच पूरा किया. इसका वीडियो खुद BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Trending Photos
Nitish Kumar Reddy Catch: ईडन गार्डन्स में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. वरुण चक्रवर्ती (3 विकेट), अक्षर पटेल (2 विकेट) की फिरकी और हार्दिक पांड्या (2 विकेट), अर्शदीप सिंह (2 विकेट) की तेज रफ्तार गेंदों का जवाब इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास नहीं था. इसके चलते ही इंग्लैंड की पारी 132 रन पर सिमट गई. एकमात्र बल्लेबाज जोस बटलर (68) थे, जिन्होंने डटकर सामना किया. हालांकि, उनकी बड़ी पारी खेलने की उम्मीदों को झटका दिया नीतीश कुमार रेड्डी ने. रेड्डी ने एक अद्भुत कैच लपकर बटलर की पारी को समाप्त किया.
रेड्डी ने बटलर के अरमान किए ध्वस्त
एक तरफ से लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान जोस बटलर इंग्लैंड को एक अच्छे टोटल की ओर लेकर जा रहे थे. जहां, इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पा रहा था वहां बटलर ने अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन आखिरी ओवरों में जब यह विस्फोटक बल्लेबाज चौके-छक्कों की बौछार करता, तब बीच में आ गए नीतीश कुमार रेड्डी. 17वां ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती की दूसरी गेंद पर बटलर ने डीप स्क्वायर लेग पर बड़ा शॉट खेला. हालांकि, गेंद दूरी तय करने की बजाय हवा में चली गई. बाउंड्री के पास खड़े नीतीश रेड्डी ने गेंद पर नजर रखे हुए दौड़ लगा दी और आगे की ओर डाइव लगाकर एक शानदार कैच पूरा किया. इस कैच को देखने के बाद बटलर नाखुश होकर पवेलियन लौटे.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
भारतीय गेंदबाजों का हल्ला बोल
कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 132 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए वरूण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये, जिससे वह भारत के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले.
अर्शदीप ने रचा इतिहास
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मैच में इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे ज्यादा 97 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए. इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया. अर्शदीप ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है. 25 साल के अर्शदीप ने 8.32 के इकॉनमी रेट से इस फॉर्मेट में गेंदबाजी की है. उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है.