Nitin Menon: भारत के अंपायर नितिन मेनन हासिल करेंगे अनोखी उपलब्धि, लगाएंगे फैब-4 के 100वें टेस्ट का 'चौका'
Advertisement
trendingNow12143159

Nitin Menon: भारत के अंपायर नितिन मेनन हासिल करेंगे अनोखी उपलब्धि, लगाएंगे फैब-4 के 100वें टेस्ट का 'चौका'

New Zealand vs Australia: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. कंगारू टीम सीरीज में पहले ही 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. ऐसे में सीरीज का अंतिम मैच रोमांचक होगा.

Nitin Menon: भारत के अंपायर नितिन मेनन हासिल करेंगे अनोखी उपलब्धि, लगाएंगे फैब-4 के 100वें टेस्ट का 'चौका'

Nitin Menon: भारत के नितिन मेनन देश के सबसे मशहूर अंपायर हैं. वर्ल्ड कप सहित आईसीसी के अहम टूर्नामेंट में बड़ा योगदान देने वाले इस दिग्गज के पास अनोखी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. वह इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. कंगारू टीम सीरीज में पहले ही 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. ऐसे में सीरीज का अंतिम मैच रोमांचक होगा.

विलियम्सन खेलेंगे 100वां टेस्ट

क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट मैच में नितिन मेनन ऑनफील्ड अंपायर होंगे. संयोग से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन का यह 100वां टेस्ट मैच होगा. मेनन इस मैच में अंपायरिंग करते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. वह मौजूदा समय के चार बेहतरीन बल्लेबाजों के 100वें टेस्ट में अंपारिंग करने का रिकॉर्ड बना लेंगे. केन विलियम्सन के अलावा भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट को फैब-4 में रखा जाता है.

2019 से टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे मेनन

मेनन इससे पहले कोहली, स्मिथ और रूट के 100वें टेस्ट में अंपायरिंग कर चुके हैं. अब वह विलियम्सन के भी 100वें टेस्ट में मैदान पर दिखेंगे. ऐसे में मेनन फैब-4 के 100वें टेस्ट में अंपायरिंग करने का चौका लगा देंगे. बतौर अंपायर मेनन के करियर का यह 23वां टेस्ट मैच होगा. उन्होंने पहली बार 2019 में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अंपायरिंग की थी.

किसने कब खेला 100वां टेस्ट

फैब-4 में सबसे पहले रूट ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ चेन्नई में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके बाद कोहली ने अपना 100वां टेस्ट पूरा किया था. विराट ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में इस आंकड़े तक पहुंचे थे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्मिथ ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. संयोग से तीनों ही मुकाबलों में नितिन मेनन ऑनफील्ड अंपायर थे.

Trending news