Team India: रायडू के 2019 वर्ल्ड कप आरोपों पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने जमकर निकाली भड़ास! बता दी एक-एक बात
Advertisement
trendingNow11740006

Team India: रायडू के 2019 वर्ल्ड कप आरोपों पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने जमकर निकाली भड़ास! बता दी एक-एक बात

Ambati Rayudu: हाल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने 2019 वर्ल्ड कप सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे.अब उनके बयान पर टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने जमकर भड़ास निकाली है.

Team India: रायडू के 2019 वर्ल्ड कप आरोपों पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने जमकर निकाली भड़ास! बता दी एक-एक बात

Ambati Rayudu allegations: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने हाल ही में BCCI और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए थे. अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े करते हुए बड़ा बयान दे दिया था जिसके बाद अब टीम पूर्व चीफ सेलेक्टर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि टीम सेलेक्शन के लिए सिर्फ एक आदमी का फैसला नहीं होता है बल्कि पूरी कमिटी इसका निर्णय करती है 

पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान

अंबाती रायुडू के आरोपों पर 2019 वर्ल्ड कप के समय चीफ सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि चयन समिति में पांच चयनकर्ता और कप्तान भी होता है. क्या किसी एक व्यक्ति का निर्णय लिया जाएगा या यह एक संपूर्ण सामूहिक निर्णय है जो लिया जाएगा? अगर एक व्यक्ति निर्णय ले सकता है तो आपको पांच चयनकर्ताओं की आवश्यकता नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए कोई भी फैसला पूरी चयन समिति की सहमति से ही होता है, तो यह एक सामूहिक निर्णय है. व्यक्तिगत निर्णय नहीं मैं कुछ प्रस्तावित कर सकता हूं लेकिन किसी और को इसे स्वीकार करना होगा. समिति में कोई व्यक्तिगत निर्णय मान्य नहीं होता.

रायुडू ने कही थी ये बात

अंबाती रायडू ने TV9 तेलुगु को दिए इंटरव्यू में कहा था, '2018 में बीसीसीआई के अधिकारियों ने मुझे 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहने के लिए कहा था, लेकिन अचानक से मेरी जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए किसी बैट्समैन को नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर को चुना गया था. आपने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया चुनी है या फिर किसी लीग मैच के लिए टीम का ऐलान किया है. अगर 2019 वर्ल्ड कप में सेलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी और सीनियर बल्लेबाज को मेरी जगह सेलेक्ट किया होता तो यह समझ में भी आता, लेकिन नंबर 4 के लिए उन्होंने मेरी जगह एक ऑलराउंडर को सेलेक्ट किया, जिस वजह से मुझे गुस्सा आया था.'

सेलेक्टर्स पर दिया था ये बयान

ICC वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम इंडिया में शामिल करते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर टीम को 3D ऑप्शन (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) प्रदान करेंगे. इस बयान के बाद अंबाती रायडू ने चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, 'मैंने 3D चश्मे का पेयर ऑर्डर किया है वर्ल्ड कप देखने के लिए.' बता दें कि अंबाती रायुडू को 2019 में पूरी तैयारी कराने के बाद भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी. 

हाल ही में किया रिटायरमेंट का ऐलान

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 सीजन के बाद रायुडू ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा, 'मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहा हूं. मैंने जब बचपन में पहली बार क्रिकेट बैट थामा था और टेनिस बॉल से घर पर खेलता था. उस दौरान मैंने अपनी इस शानदार यात्रा की कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन यह मेरे लिए बेहद ही गर्व की बात है कि मैंने अंडर-15 से लेकर नेशनल टीम तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.'

Trending news