MS DHoni: वानखेड़े, धोनी और रवि शास्त्री... माही की धुनाई का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
Advertisement

MS DHoni: वानखेड़े, धोनी और रवि शास्त्री... माही की धुनाई का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में तब समां बांध दिया, जब मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. अब सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं.

MS DHoni: वानखेड़े, धोनी और रवि शास्त्री... माही की धुनाई का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

Dhoni Batting vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 29वें मैच में धोनी की बल्लेबाजी ने समां बांध दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा किया. शिवम दुबे (66 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाए. पारी के आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों में ही वानखेड़े की हवा बदल दी. माही ने इन 4 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 500 का रहा. उनकी इस तूफानी पारी को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. अब सोशल मीडिया पर फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़

वानखेड़े, धोनी और रवि शास्त्री

2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने जब विनिंग सिक्स लगाकर भारत को चैंपियन बनाया था, तब वानखेड़े का ही मैदान था और कमेंट्री में रवि शास्त्री ही थे. अब इस मैच में धोनी ने वानखेड़े में ही जब लगातार तीन छक्के लगाए तो रवि शास्त्री ही कमेंट्री कर रहे थे. धोनी का इस मैदान से खास रिश्ता रहा है.

CSK ने बनाए 206 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन), शिवम दुबे ( नाबाद 66 रन) और अंत में धोनी के छक्कों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. आखिरी ओवर में धोनी के लगातार तीन छक्कों ने फैंस को गदगद कर दिया. उन्होंने हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 4 गेंदों का सामना किया कर 500 की स्ट्राइक रेट से 20 रन कूटे. शिवम दुबे ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के ठोके, जबकि ऋतुराज की पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.

Trending news