AUS vs BAN : मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, लसिथ मलिंगा पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12301730

AUS vs BAN : मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, लसिथ मलिंगा पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार पेसर मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया. वह लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप हिस्ट्री में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

AUS vs BAN : मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, लसिथ मलिंगा पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mitchell Starc : ऑस्ट्रलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मैच में स्टार्क लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल के दौरान 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया और इस विकेट ने उन्हें वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे महान गेंदबाज बना दिया. सिर्फ स्टार्क ही इस मैच में पैट कमिंस ने भी हैट्रिक लेकर दिग्गजों के क्लब में एंट्री ली.

स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप इतिहास में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 65 और टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट हैं. स्टार्क ने मलिंगा को पीछे छोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मलिंगा के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 56 और टी20 वर्ल्ड कप में 38 विकेट हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन हैं. इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर के नाम 43 वनडे वर्ल्ड कप और 49 टी20 वर्ल्ड कप विकेट दर्ज हैं. 

वर्ल्ड कप (ODI+T20I) में सबसे ज्यादा विकेट 

मिचेल स्टार्क - 95 (65 वनडे और 30 T20)
लसिथ मलिंगा - 94 (56 वनडे और 38 T20)
शाकिब अल हसन- 92 (43 वनडेऔर 49 T20)
ट्रेंट बोल्ट - 87 (53 वनडे और 34 T20)
मुथैया मुरलीधरन - 79 (68 वनडे और 11 T20)

कमिंस ने ली हैट्रिक

ऑलराउंडर पैट कमिंस ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ही ले डाली. उन्होंने तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह और महेदी हसन को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाले ब्रेट ली के बाद दूसरे गेंदबाज बने हैं.

T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक    

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) vs नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) vs दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) vs इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) vs श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) vs न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Mitchell Starc

Social Media Score

Scores
Over All Score 39
Digital Listening Score12
Facebook Score57
Instagram Score50
X Score30
YouTube Score58

TAGS

Trending news