Michael Vaughan: मजे की बात यह रही कि इस बार विराट कोहली ने बॉलिंग करते हुए विकट ले लिया. इसके बाद तो माइकल वॉन ने मोहम्मद हफीज की मौज ले ली. देखते हैं यह अदावत कब तक थमेगी. हालांकि मोहम्मद हफीज ने इस बार जवाब नहीं दिया है.
Trending Photos
Mohammad Hafeez: इस वर्ल्ड कप में एक और खास चीज जो दिख रही है कि मैदान के बाहर भी एक माइंड गेम चल रहा है. पाकिस्तान जहां एक तरफ अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेल रहा है तो वहीं वहां के कुछ पूर्व खिलाड़ी रोना रोते नजर आए हैं. उनको कुछ नहीं हाथ लग रहा है तो वे भारत की फर्जी आलोचना कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मोर्चा संभाले हुए हैं और पाकिस्तान की मौज ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से मोहम्मद हफीज को निशाने पर लिया है. इस बार उन्होंने विराट कोहली के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है. यह सब तब हुआ जब नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली ने विकट लिया है.
असल में माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मोहम्मद हफीज आप अकेले शिकार नहीं है. इस पोस्ट में विराट कोहली की गेंदबाजी का जिक्र किया गया है और वे विकट लेने के बाद जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. माइकल वॉन के कहने का यह मतलब था कि विराट कोहली ने अकेले हफीज का ही विकट नहीं लिया था. मालूम हो कि विराट कोहली अपनी गेंदबाजी पर एक बार हफीज का विकट ले चुके हैं. और इस को लेकर माइकल वॉन मजे ले चुके हैं.
Don’t worry @MHafeez22 .. Your not the only one https://t.co/3tMezY7IcJ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 12, 2023
इस वर्ल्ड कप में यह पहला मौका नहीं है जब माइकल वॉन ने हफीज या पाकिस्तानी टीम के मजे ले हों. हालांकि यह अदावत खुद मोहम्मद हफीज ने शुरू की थी जब उन्होंने फर्जी आरोप लगाते हुए विराट कोहली को सेल्फिश क्रिकेटर बताया था. हफीज के बयान पर ना सिर्फ भारतीय फैंस ने उनको खरी खोटी सुनाई थी बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की थी. इसके बाद से ही वे लगातार हफीज की बखिया उधेड़ रहे हैं.
माइकल वॉन ने हफीज पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है, कोहली के पास 49 शतक हैं. 49 शतक से पहले उन्होंने आखिरी पारी एक मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी. उनकी टीम 200 से ज्यादा रनों से जीती है. इसके बाद उन्होंने हफीज की मौज लेते हुए विराट कोहली की गेंदबाजी करते हुए तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने मोहम्मद हफीज को बोल्ड किया था. उन्होंने लिखा था कि ऐसा लग रहा कि कोहली ने आपको बोल्ड कर दिया था. यही कारण है कि आप लगातार कोहली पर तंज कस कर रहे हैं.